रायपुर. शिक्षाकर्मियों के संविलियन को लेकर गठित हाईपॉवर कमेटी अपनी रिपोर्ट आज शाम 5 बजे तक सरकार को सौंप देगी. विकास यात्रा पर रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री रमन सिंह ने इस संबंध में जानकारी दी. इधर खबर मिल रही है कि इस हाईपॉवर कमेटी के चेयरमैन मुख्य सचिव अजय सिंह दिल्ली दौरे पर हैं ऐसे में ये भी बातें हो रही है कि उनकी गैर मौजूदगी में कैसे ये रिपोर्ट सौंपी जाएगी . मंत्रालय सोर्स उनके आज रायपुर वापस लौटने की पुष्टि नहीं कर रहे हैं.

प्रदेश के 1.80 लाख शिक्षाकर्मी की है मांग

छत्तीसगढ़ के एक लाख अस्सी हजार शिक्षाकर्मी संवलियन की मांग कर रहे हैं. इसको लेकर वे कई बार आंदोलन और सरकार से कई स्तर पर बातचीत कर चुके हैं. पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश में सरकार ने पंचायत अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन कर दिया है. ऐसे में यहां भी शिक्षाकर्मियों में उम्मीद बढ़ गई है कि सरकार उनकी मांगों पर सकारात्मक फैसला लेगी.

मुख्यमंत्री ने कहा धैर्य रखिए

मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने पिछले दिनों शिक्षाकर्मियों से अपील की थी की वे धैर्य रखें उन्हें. इंतजार का फल मीठा होता है.