रामेश्वर मरकाम. धमतरी छत्तीसगढ़ी फिल्म के जानेमाने कलाकार योगेश अग्रवाल फिल्म शूटिंग के दौरान हादसे का शिकार हो गए. धमतरी के रुद्री डैम में छत्तीसगढ़ी फिल्म अतंरगी की शूटिंग चल रही थी. योगेश इस फिल्म में कर्ज पीड़ित किसान की भूमिका अदा कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि आज वे आत्महत्या का सीन शूट करा रहे थे.
तभी सेफ्टी बेल्ट टूट गया और वे घायल हो गए. इस हादसे में योगेश के गले में मामूली चोट आई है. और प्राथमिक उपचार के बाद वो स्वस्थ हैं. गौरतलब है कि योगेश अग्रवाल मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के छोटे भाई हैं.