रवि गोयल,जांजगीर. छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस द्वारा चुनाव के काफी पहले ही कई विधानसभा क्षेत्र में चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है. घोषणा के साथ ही पार्टी के अंदर ही अब विरोध के स्वर गूंजने लगे है.
इसी कड़ी में जिले के जनता कांग्रेस के कार्यकर्ता ने अपनी ही पार्टी के उम्मीदवार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. ये कार्यकर्ता चंद्रपुर विधानसभा से गीतांजलि पटेल प्रत्याशी बनाये जाने से नाराज है.
इन्होंने गीतांजलि के विरोध में एक विशाल रैली निकाली. जिसमें एक हजार से ज्यादा कार्यकर्ता शामिल हुए. इन कार्यकर्ताओं ने ऐलान किया है कि यदि चंद्रपुर विधानसभा से प्रत्याशी गीतांजलि पटेल को नहीं हटाया गया. तो पार्टी से करीब दो हजार कार्यकर्ता पार्टी से इस्तीफा दे देंगे.
कार्यकर्ताओं का आरोप है कि गीतांजलि पटेल द्वारा उनके साथ दुर्व्यवहार किया जाता है और यही कारण है की वे चहते है कि गीतांजलि की जगह किसी अन्य को चंद्रपुर विधानसभा से प्रत्याशी बनाया जाये.