समीर शेख,बड़वानी। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में फिर बड़ा हादसा हुआ है. चंबल नदी के बाद नर्मदा नदी (Narmada River) में नहाने गए 4 लोग डूब गए. जिससे चारों की मौत हो गई और सभी शव बरामद कर लिए गए है. एसडीआरएफ और पुलिस प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू किया. सभी लोग जमात में शामिल होने आए थे. इस हादसे के बाद घर में मातम पसरा हुआ है. घटना बड़वानी (Barwani) जिले के अंजड़ थाना क्षेत्र के ग्राम लोहारा की है.
जानकारी के मुताबिक अंजड़ के ग्राम लोहारा स्थित नर्मदा नदी के घाट पर यह बड़ा हादसा हुआ है. नहाने के दौरान 3 लोग गुजरात और धार जिले के मिर्जापुर के युवक डूब (4 people drown in Narmada river) गए. बताया जा रहा है कि नहाते समय एक व्यक्ति डूबने लगा जिसे बचाने 3 लोग कूदे थे. जिन्हें बचना के दौरान चारों डूब गए. चारों मृतकों की पहचान मोहमद किफयतुल्ला अमरपुरा गुजरात, असरार ग्राम टोकरियां गुजरात, जुनेद ग्राम टोकरियां गुजरात और मोहम्मद ज़ुबेद ग्राम मिर्जापुर जिला धार (उम्र 30 से 40 के बीच) के रूप में हुई है.
जिसमें मिर्जापुर और एक गुजरात निवासी 2 युवक के शव बरामद कर लिए गए है, जबकि 2 युवक की लाश बाद में बरामद हुआ. पुलिस के अनुसार गुजरात से 11 लोग जमात में शामिल होने जिला धार के मिर्जापुर आए थे, जहां से नहाने के लिए नर्मदा नदी में आए थे और नहाते समय डूब गए. स्थानीय गोताखोरों सहित एसडीआरएफ की टीम ने तलाश सभी शव बाहर निकाले.
बता दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश के चंबल नदी (Chambal River) में डूबने से 7 लोगों की मौत हो गई थी. शिवपुरी जिले (Shivpuri) के 17 लोग कैला देवी के दर्शन करने राजस्थान (Rajasthan) जा रहे थे. इस दौरान शनिवार को सभी चंबल नदी में बह गए थे. एक एक कर सभी 7 लोगों के शव बरामद कर लिए गए है. मामला मुरैना, श्योपुर और राजस्थान के बॉर्डर के बीच टेटरा थाना क्षेत्र के रायडी–राधेन घाट का है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक