Rajasthan News: प्रदेश में एक ओर जहां राजस्थान पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार एक्शन कर रही है। वहीं इस बीच पुलिस विभाग की छवि को धब्बा लगा है। जी हां जोधपुर में एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रिश्वतखोर एएसआई को रंगे हाथों पकड़ा है। इस मामले में एक एसएचओ की भी गिरफ्तारी की गई है।
एसीबी के एसीपी दुर्ग सिंह राजपुरोहित के अनुसार परिवादी ने शिकायत कि थी कि उसने पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ को एक परिवाद सौंपा था। जिसके बाद मामला सदर बाजार थाना पुलिस को सौंप दिया। इस बारे में जब परिवादी ने अधिकारी से बात की तो थाना अधिकारी ने उससे पांच लाख रुपए रिश्वत की मांग की। इसके बाद मामले की जांच एएसआई नंदकिशोर को दी गई। नंदकिशोर ने भी इसके लिए पांच लाख रुपए रिश्वत की मांग की। जिसके बाद परिवादी ने रिश्वत की शिकायत एसीबी से की।
मामले की शिकायत मिलते ही एसीबी ने जाल बिछाया और मोलभाव करने की सलाह दी। बात 3.50 लाख पर आ कर तय हुई। जब परिवादी साढ़े तीन लाख रुपए लेकर एएसआई नंदकिशोर के पास पहुंचा और रुपए देने लगा तभी एसीबी की टीम ने आरोपी एएसआई गिरफ्तार कर लिया.
एसीबी के एसीपी दुर्ग सिंह राजपुरोहित का कहना है कि इस मामले में एसएचओ की भूमिका भी सामने आ रही है। एएसआई ने व्हाट्सएप वीडियो कॉल के जरिए रिश्वत लेने के दौरान थाना अधिकारी से भी बात की जिसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी उनके पास है। फिलहाल एसीबी अब आरोपी एएसआई से पूछताछ कर रही है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- फर्जी तरीके से जमीन नामांतरण का खेल, पूर्व मंत्री ने पटवारियों के कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल, जानिए क्या कहा?
- पंडित धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा में ‘संजू बाबा’: जमीन पर बैठकर ली चाय की चुस्की, कहा- मुझे अपने साथ ऊपर चलने कहेंगे तो…, मंत्री कैलाश और द ग्रेट खली भी हुए शामिल
- लखनऊ विवि और पुलिस ने निकाली पिंक स्कूटी रैली, महिला सुरक्षा का दिया संदेश
- Mahindra Bolero Neo+: बड़ी फैमिली के लिए बजट में एक भरोसेमंद और किफायती SUV, जानें इसकी कीमत और खासियतें
- CM हेल्पलाइन के शिकायत का निपटारा करने में हरदा अव्वल, मुख्य सचिव ने की कलेक्टर की तारीफ