अलंकार तिवारी, अंबिकापुर. सीएम चेहरा की हमें आवश्यकता नहीं है, पहले एकजुटता के साथ प्रदेश में चुनाव जीतें, फिर पार्टी हाईकमान जिसे भी मौका देगी, वहीं सीएम का चेहरा होगा. हमारा ध्यान अभी चुनाव में है. यह बाते कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया अंबिकापुर में पत्रकारों के उस सवाल के जवाब में कही जिसमें उनसे पूछा गया था कि आगामी विधानसभा के लिए कांग्रेस से सीएम के लिए किसका चेहरा सामने किया जायेगा

इस दौरान पुनिया ने कहा कि 15 अगस्त तक 90% सीटों पर प्रत्याशी तय कर हम AICC को भेज देंगे. जिससे जल्द से जल्द सीटों पर प्रत्याशी काम करना शुरू कर दें.

पुनिया से जब पूछा गया कि अब तक सरकार नहीं बनी, लेकिन इस बार बन जाएगी यह कैसे तय है जिसके जवाब में पुनिया ने कहा कि अब तक हमारे घर के ही भितरघाती लोग चुनावों में हमें हराते रहे हैं, अब वे विदा हो गए हैं, अब पूरे कार्यकर्ता और पदाधिकारी ग्रास रुट पर काम कर रहे हैं, निश्चित ही चुनाव जीतेंगे.

पुनिया से पूछा गया कि ऐसा नहीं लगता कि आप लोग भाजपा से पीछे चल रहे वे घर-घर जन संपर्क कर रहे हैं और आप अभी भी कार्यकर्ताओं को चार्ज कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि  वे हमें फॉलो कर रहे हैं, हम उनसे आगे चल रहे हैं, सड़क पर विकासयात्रा निकलना क्या है? विकास यात्रा तो गांवों में निकालनी चाहिए, ताकि पब्लिक समझ सके, सड़कों पर यात्रा निकाल कर किसे दिखा रहे हैं.

पुनिया ने बताया कि अब तक बिलासपुर, रायपुर, बस्तर एवं सरगुजा में आज शाम तक 73 विधानसभा क्षेत्रों में हम संकल्प शिविर पूर्ण कर चुके हैं. हमने ग्रास रुट पर अनुभाग, पारा, मोहल्ला के सभी कार्यकर्ताओं को बूथ मैनेजमेंट, कांग्रेस का इतिहास एवं रणनीति सहित सरकार की विफलता को कार्यकर्ताओं तक पहुंचा रहे हैं, जिससे वे जनता के बीच कांग्रेस के पक्ष को मजबूती से रख सकें.

उन्होंने कहा कि वर्तमान में किसी भी दल से गठबंधन की आवश्यकता नहीं दिखती है, हम 90 सीटों पर पूरी तरह से तैयारी कर रहे हैं। जरूरत पड़ने पर चुनाव तक जरूरी होगी तो जो दल हमारे विचारधारा से मेल खाते हैं, उनसे गघबन्धन किया जाएगा. वर्तमान उप चुनावों में विपक्षी एकता देखी जा चुकी है, भाजपा को लोगों ने नकार दिया है.