Rajasthan News: जोधपुर के बाद अब अलवर में एसीबी की टीम ने क्वालिटी कंट्रोलर अधीक्षण अभियंता को रिश्वत लेते ट्रैप किया। आरोपी रामेश्वर सिंह बिल पास कराने के एवज में 10 लाख रुपए की रिश्वत मांग रहा था। टीम ने मिली शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए अधीक्षण अभियंता को गिरफ्तार कर लिया है।
एएसपी विजय सिंह ने जानकारी दी कि अलवर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने आज दोपहर क्वालिटी कंट्रोल के अधीक्षण अभियंता रामेश्वर सिंह जाटव को 6 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। आरोपी ने सड़क निर्माण कार्य के तीन करोड़ के बिल को पास करने के लिए दस लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। बता दें कि रामेश्वर सिंह जाटव पहले ही चार लाख रुपए की रिश्वत ले चुका था।
अधीक्षण अभियंता रामेश्वर सिंह जाटव के खिलाफ परिवादी ने अलवर एसीबी कार्यालय में रिश्वत मांग कर परेशान किए जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। एसीबी की टीम ने शिकायत का सत्यापन कराया तो शिकायत सही पाई गई।
इसके बाद बुधवार दोपहर 6 लाख रुपए की डमी राशि लेकर शिकायतकर्ता को कॉन्टैक्टर को रामेश्वर सिंह जाटव निवासी नगर के पास भेजा। तभी एसीबी की टीम ने सरस डेयरी के सामने होंडा सिटी कार में रामेश्वर सिंह को 6 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- फर्जी तरीके से जमीन नामांतरण का खेल, पूर्व मंत्री ने पटवारियों के कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल, जानिए क्या कहा?
- पंडित धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा में ‘संजू बाबा’: जमीन पर बैठकर ली चाय की चुस्की, कहा- मुझे अपने साथ ऊपर चलने कहेंगे तो…, मंत्री कैलाश और द ग्रेट खली भी हुए शामिल
- लखनऊ विवि और पुलिस ने निकाली पिंक स्कूटी रैली, महिला सुरक्षा का दिया संदेश
- Mahindra Bolero Neo+: बड़ी फैमिली के लिए बजट में एक भरोसेमंद और किफायती SUV, जानें इसकी कीमत और खासियतें
- CM हेल्पलाइन के शिकायत का निपटारा करने में हरदा अव्वल, मुख्य सचिव ने की कलेक्टर की तारीफ