योगेश यादव, जशपुर. जिले के बगीचा थाना क्षेत्र से नाबालिग युवती से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जहां शादी समारोह में शामिल होने गई 14 साल की किशोरी को जबरन शराब पिलाकर उसके साथ गैंगरेप किया गया है.
बताया जा रहा है कि ये किशोरी गांव में ही हो रहे शादी समारोह में शामिल होकर नाचगान कर रही थी. इसी दौरान शराब के नशे में धुत्त गांव के ही कुछ युवकों की बुरी नजर नाबालिग लड़की पर पड़ी और जब लड़की नाच गाकर शादी घर से बाहर निकली तो युवकों ने उसे पकड़ लिया.
फिर जबरन मुंह मे कपड़ा ठूंसकर सुनसान इलाके में ले गए. इतना ही नहीं युवकों ने लड़की को जबरन शराब भी पिला दिया और गैंगरेप किया. जिसके कारण पीड़िता बेहोश हो गई.इसके बाद ही गांव के ही एक ग्रामीण ने बच्ची को बेहोशी हालत में देखा और फिर लड़की के घरवालों को इसकी जानकारी दी. बाद में लड़की को होश आया तो पीड़िता ने अपनी माँ को पूरी वारदात के बारे में बताया.
इसके बाद पीड़िता की मां किशोरी को लेकर थाने पहुंची . जहां पीड़िता की हालत देखकर पुलिस ने पहले बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया जहां पीड़िता का घंटों इलाज के बाद हालत में सुधार हो रहा है. बगीचा टीआई राजेश मरई ने बच्ची की मां की रिपोर्ट पर अपराध कायम किया और वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस फिलहाल मामले कि जांच कर रही है. जानकारी के मुताबिक इस मामले में अभी कुछ और आरोपी गिरफ्तार हो सकते हैं.