अजयारविंद नामदेव शहडोल।  WELL DONE & THANKS शहडोल पुलिस। जी हां शहडोल पुलिस ने जो काम किया है, उसके लिए उनकी तारीफ होना जरुरी है। दरअसल शहडोल  जिला मुख्यालय में गत दिनों SBI बैंक में अचानक लगने से अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया था। इस दौरान मौके पर पहुची जिले की कोतवाली पुलिस ने जान जोखिम में डालकर न केवल आग पर काबू पाने का प्रयास किया , बल्कि बैंक में रखे करोड़ों के कैश और आवश्यक दस्तवेजो को सुरक्षित किया। जिसके लिए SBI बैंक ने शहड़ोल पुलिस को धन्यवाद प्रेषित किया है। 

25 हजार की मदद भी नहीं आई काम: पिता के बाद बेटे को हुआ कैंसर, आर्थिक अभाव से रुका इलाज, मौत के बाद रेड क्रॉस सोसाइटी ने मंत्री की मौजूदगी में दिया चेक

घटना दो माह पहले की है। जब 19 फरवरी की सुबह करीब 8 बजे एसबीआई मुख्य शाखा शहडोल के प्रथम तल स्थित क्षेत्रीय कार्यालय मे अचानक आग लग गई थी। जिससे बैंक व आस पास के रहवासियो मे अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया था। मौके से सूचना पाकर पुलिस थाना कोतवाली शहडोल कि टीम थाना प्रभारी  योगेन्द्र सिंह परिहार, सहायक उपनिरीक्षक रजनीश तिवारी,  राकेश सिंह बागरी, प्रधान आरक्षक प्रर्मेंद्र सिंह, सुनील शर्मा एवं आरक्षक , शशि सिंह के द्वारा मौके पर पहुचकर तत्परता व सूझ-बूझ के साथ आग पर नियंत्रण करते हुये बैंक कि सामग्री व करोड़ो रुपए कैश की सुरक्षा करते हुये जन धन कि रक्षा एवं शासकीय संपत्ति व महत्वपूर्ण दस्तावेजो कि सुरक्षा कि गई थी। 

‘गई भैंस पानी में’: डेयरी संचालक जमा नहीं कर रहा था जलकर, नगर निगम की टीम ले गई भैंस

यदि समय रहते पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही नही कि जाती तो अवश्य ही करोड़ो रुपए की  क्षति भारत सरकार को होती एवं कई महत्वपूर्ण दस्तावेज़ भी आग कि लपेट मे आ कर जल जाते। शहडोल पुलिस के इस सराहनीय कार्य के लिए एसबीआई मुख्य शाखा शहडोल एवं एसबीआई क्षेत्रीय कार्यलय शहडोल कि ओर से शहडोल पुलिस के जाबांज पुलिस जवानो/अधिकारियों को बैंक परिवार कि तरफ से बारंबार धन्यवाद प्रेषित किया है। शहडोल  पुलिस के इस कार्य की हर तरफ तारीफ हो रही है। उनके इस कार्य के लिए लोगों की जुबां से WELL DONE , THANK शहडोल पुलिस निकल रहा है।

अस्पताल में पैसे लेकर बच्चा बदलने का आरोप: परिजन बोले- नर्स ने पहले बेटा होने की दी बधाई, बाद में कहा- बेटी हुई है, DNA टेस्ट कराने की मांग

एसपी ने की टीम की तारीफ 

वहीं इस मामले मे शहडोल एसपी कुमार प्रतीक का कहना है कि शहडोल कोतवाली टीम ने एकअच्छा काम किया है। सूझ बूझ से सही समय पर बैंक के कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और कैश को बचाया है। इसके लिए उन्हें पुरष्कृत भी किया जाएगा। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus