हेमंत शर्मा,रायपुर. ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाओं के विस्तार के लिए छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक ने नाबार्ड के सहयोग से नई पहल की है. दरअसल ग्रामीण बैंक ने बुधवार से मोबाइल एटीएम वैन की सुविधा शुरू की है. बुधवार को नाबार्ड के र्निदेशक आर.अमलोरपवनाथन इस मोबाइल वैन ने हरी झंडी दिखाकर शुरुआत की.
उन्होने बताया कि इससे गांवों में वित्तीय समावेशन को बढ़ावा मिलेगा.साथ ही अलग-अलग गावों में डोर स्टेप पर बैंकिंग संबंधी सारी सुविधाएं मिल सकेंगी. उन्होंने बताया कि इस एटीएम के माध्यम से खाते भी खोले जा सकेंगे और किसान अपनी जरूरत के मुताबिक अपने डेबिट कार्ड का उपयोग कर सकेंगे.
अमलोरपवनाथन ने आगे कहा कि ये मोबाइल वैन के जरिए लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास भी किया जाएगा. जिससे की ग्रामीण इलाकों में लोग बैंक का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें और डिजीटलाइजेशन की ओर आगे बढ़ेंगे. वहीं इस मोबाइल वैन के अलावा दो और मोबाइल वैन तैयार किये जा रहे हैं. जो ग्रामीण इलाकों में घूमकर अपनी सुविधाएं देंगे. गौरतलब है कि आज भी प्रदेश के कई गांवों में बैंकिंग सुविधा नहीं है. इसी के मद्देनजर ग्रामीण बैंक ने इसकी शुरुआत की है.