रायपुर. भीख मांगने पर युवक को पैसा नहीं देना इतना महंगा पड़ गया कि बात जान पर बन आई थी. भिखारी को पैसा नहीं देने पर भिखारी युवक ने चाकू निकालकर हमला बोल दिया और युवक के 10 हजार रुपए लेकर फरार हो गया था. युवक ने एक भिखारी को पैसा दिया, दूसरे ने माँगा तो उसे मना कर दिया. इस बात से आरोपी युवक आग बबूला हो गया और युवक पर चाकू से हमला बोल दिया.
जीआरपी थाना प्रभारी एलएस राजपूत ने बताया कि युवक को आज गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी युवक का नाम श्याम ठाकुर ( 32 वर्ष) है. आरोपी बलौदाबाजार जिला के लवन अंतर्गत कुम्हारी गांव से है. आज आरोपी युवक को न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कर दिया गया है. वही इधर घायल युवक अंशुल शर्मा को पेट में गहरी चोट आई है. घायल युवक का आंबेडकर अस्पताल में इलाज जारी है. जीआरपी थाना प्रभारी एलएस राजपूत ने आगे बताया कि युवक के पास से 25 सौ रूपये ही बरामद किया गया है. बाकी पैसे आरोपी खा-पीकर उड़ा चूका है.
जानकारी के अनुसार आरोपी भिखारी युवक श्याम ठाकुर एक पैर से पोलियोग्रस्त भी है. युवक पूर्व में बिलासपुर में एक होटल में काम कर रहा था. जहाँ एक युवती से लव मैरिज कर खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहा था. छह महीने पहले ही आरोपी युवक की पत्नी घर से युवक को छोड़कर अपनी एक बच्ची को लेकर भाग गई. युवक नशे का आदी है, जिसके चलते स्टेशन के पास भीख माँगा करता था और तेलीबांधा स्थित गुरूद्वारे के लंगर में खाना खाकर गुजर-बसर कर रहा था.