रायगढ़. प्रदेश स्तरीय अक्षय शिक्षक अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से चयनित 11 शिक्षकों के अलग-अलग शिक्षक अलंकरण से सम्मानित किया गया एवं 37 शिक्षक शिक्षिकाओं को अक्षय शिक्षा प्रबंधक अलंकरण से सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम का आयोजन शहर के एक निजी होटल में किया गया था. इस कार्यक्रम में प्रदेश से विभिन्न क्षेत्रों में चयनित 11 शिक्षकों को सम्मानित किया गया. वहीं 37 शिक्षक व शिक्षिकाओं को अक्षय शिक्षा प्रबोध से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के प्रथम सत्र में अलंकरण के लिए चयनित शिक्षकों का अनुभव, कार्य प्रस्तुतिकरण संबोधन का आयोजन हुआ. इसके बाद दूसरे सत्र में अक्षय कुमार पांडेय के जीवन वृत पर पर केंद्रित पुस्तक का लोकार्पण एवं वितरण व शिक्षकों का सम्मान कार्यक्रम हुआ.

अक्षय शिक्षा अलंकरण समारोह के दौरान बिलासपुर से धनंजय पांडेय, नरेंद्र तिवारी, दीप्ति दीक्षित को सम्मानित किया गया। वहीं कवर्धा से हेमधर साहू, सुष्मिता डोंगसरे, रूपचंद जायसवाल को सम्मानित किया गया। जबकि सरगुजा से लीना थॉमस, सूरजपुर से सीमांचल त्रिपाठी, महासमुंद से कविता देवांगन और बालोद से ईश्वरी सिन्हा को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिलासपुर हाई कोर्ट के सेवानिवृत्त जज सीबी बाजपेयी, विशिष्ट अतिथि सागर विवि के पूर्व कुल सचिव केके तिवारी, पूर्व विधायक लक्ष्मीप्रसाद पटेल, विवेक गिरी महंत व शिक्षा मोटिवेटर मनोज स्वाई थे. इस दौरान डीईओ आरपी आदित्य, रमेश देवांगन, दिप्ती अग्रवाल उपस्थित थीं. कार्यक्रम का संचालन भोजराम पटेल ने की।