अंकुर तिवारी,रांची. झारखंड में गुरुवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ में 2 जवान शहीद हो गये. इसमें एक झारखंड पुलिस बल का एएसआई है, तो दूसरा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का. जानकारी के मुताबिक 9 जवान भी मुठभेड़ में घायल हुए हैं.
पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता एडीजी (अभियान) आर के मल्लिक ने बताया कि सराईकेला-खरसावां जिला के कुचाई थाना क्षेत्र के तोरम्बा के जंगल में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. सीआरपीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक नक्सली के मारे जाने और कई नक्सलियों के घायल होने की सूचना है.
सुरक्षा बलों के घायल जवानों को रांची स्थित रिम्स भेज दिया गया है. अड़की-बादनी सीमा के पास शहीद जवान मेघालय का रहने वाला था. जवान का नाम उत्पल रावा है.वहीं दूसरे शहीद जवान का नाम बनुआ उरांव है.
झारखंड पुलिस प्रवक्ता एडीजी आर मल्लिक ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सरायकेला के जाम्बरो में विशेष सूचना के आधार पर पुलिस पहुंची जहां पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़ शुरू हुआ.आर मल्लिक के अनुसार पोड़ाहाट, कोल्हान, खूंटी और सरायकेला के बड़े नक्सली वहां पहले से जुटे थे. यह अभियान अभी तक जारी है और जैसे-जैसे दिन बितेगा अभियान से जुड़ी और भी सूचना आते रहेगी. दोनों की तरफ से भारी गोलीबारी चल रही है और कुछ नक्सलियों के भी घायल होने की खबर है.आपको बता दें कि यह घटना सुबह 6.50 के आसपास हुई है जब सीरआरपीएफ की 209 कोबरा बटालियन और झारखंड पुलिस की संयुक्त टीम खोज अभियान चला रही थी. फिलहाल सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को सील कर दिया है.
नक्सलियों का बंकर ध्वस्त, भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद
इधर गिरिडीह पुलिस को नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के खिलाफ अहम कामयाबी हाथ लगी है. एसपी सुरेन्द्र कुमार झा व एएसपी दीपक कुमार की अगुवाई वाली टीम ने पीरटांड-डुमरी थाना इलाके के सीमा पर स्थित झरहा के समीप से नक्सलियों के एक बंकर को धवस्त किया है. बंकर से वाकी-टॉकी, पिस्टल, भारी मात्रा में गोली, डेटोनेटर, कूकर बम, पिटठू, स्टील और प्लास्टिक का ड्राम समेत कई सामान बरामद किये गये हैं.
बंकर धवस्त करने के बाद पुलिस का छापामारी अभियान जारी है. बताया जाता है कि क्षेत्र में नक्सलियों की गतिविधि की सूचना एसपी के निर्देश पर छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. अभियान में एएसपी के साथ कोबरा, सैट के जवान भी हैं.