रायपुर. युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीबी श्रीनिवासन, छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा, प्रदेश प्रभारी पलक वर्मा, सहप्रभारी इकबाल ग्रेवाल, प्रियंका सरासर के निर्देशानुसार युवा कांग्रेस ने शनिवार को पूरे प्रदेशभर में प्रधानमंत्री का पुतला फूंका. वहीं छत्तीसगढ़ के सभी जिला मुख्यालय और ब्लॉक विधानसभा मुख्यालय में पुतला दहन किया जा रहा है. इसी कड़ी में रायपुर जिले के पश्चिम विधानसभा अध्यक्ष आजाद वर्मा के नेतृत्व में धुप्पड़ पेट्रोल पंप चौक अनुपम गार्डन के पास भाजपा सरकार और पीएम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.
युवा कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी के सत्यता के आवाज को केंद्र की सरकार दबाने की कोशिश करते हुए हमेशा विफल साबित हुई है. उन्होंने कहा कि देश को लूटने का काम किया जा रहा है, उसे राहुल गांधी संसद में लगातार उठाने का काम कर रहे थे. जिससे भयभीत केंद्र सरकार षड्यंत्र पूर्वक विपक्ष के मुख्य हमारे नेता राहुल गांधी की संसद की सदस्यता को अलोकतांत्रिक तरीके से खत्म कर दिया गया है. जिसका युवा कांग्रेस पुरजोर विरोध करते हुए राहुल गांधी के संघर्ष के साथ पूरी ताकत से खड़ी है.
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश सचिव सुमित सरकार, प्रदेश सचिव अमिताभ घोष, जिला उपाध्यक्ष आशुतोष मिश्रा, जिला महासचिव गौरव सिंह ठाकुर (शैंकी), पश्चिम विधानसभा महासचिव अजय ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष विनय दोहरे, प्रणव शर्मा, अंकित साहू, धीरज वर्मा, राज सोनी, हरदीप समेत युवा कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक