रायपुर. महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाकर समाज में सशक्त भूमिका निभाने हेतु पूर्व पुलिस महानिदेशक राजीव श्रीवास्तव के संरक्षण में मितान पुलिस टाइम्स,महिला एवं बाल विकास विभाग और छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा आयोजित कार्यक्रम “आपरेशन गर्जना” के आयोजन के तीसरे दिन पब्लिक इशू सोशल फाउंडेशन के चैयरमेन नितिन भंसाली पहुंचे.
इस दौरान भंसाली ने बेटियों की सुरक्षा हेतु आयोजित ऑपेरशन गर्जना की सराहना करते हुए कहा कि आज के दौर में बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में छत्तीसगढ़ के 27 जिलो में आयोजित आपरेशन गर्जना मील का पत्थर साबित होगा. साथ ही उन्होंने बेटियों को आत्मसुरक्षा का प्रशिक्षण दे रही अन्तर्राष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी हर्षा साहू के कार्यो की प्रशंसा भी की.इस अवसर पर पूर्व पुलिस महानिदेशक राजीव श्रीवास्तव, डॉ.गिरिशकान्त पांडेय,वर्णिका शर्मा,स्मिता पांडेय आदि समते तमाम लोग मौजूद रहे.