SA vs WI T-20: क्रिकेट के लिए एक कहावत है कि, क्रिकेट अनिश्चताओं का खेल है. ये कहावत साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज (SA vs WI )के बीच खेले गए मुकाबले को चरितार्थ करती है. दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने गेंदबाजों की जमकर कुटाई की. कुटाई इतनी की है कि, विश्व क्रिकेट मैच दोनों इनिंग के स्कोर को देखकर हैरान रह गए और हैरान हो भी क्यों ना मैच था ही इतना रोमांचक. हालांकि, अंत में इस रोमांचक मुकाबले को साउथ अफ्रीका की टीम ने 6 विकेट रहते जीत हासिल कर ली. इसी जीत के साथ सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है.
बता दें कि, सेंचुरियन में वेस्टइंडीज बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तगड़ा मुकाबला देखने को मिला. जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवर में 258 रन ठोंके. जिसमें चार्ल्स ने मात्र 46 गेदों पर 256 की स्ट्राइकरेट से 118 रन जड़े. इस पारी में चार्ल्स ने 11 छक्के और 10 चौके लगाए. लक्ष्य देखकर तो ऐसा लगा कि, मैच को वेस्टइंडीज आसानी से अपने नाम कर लेगा. लेकिन मैच में थ्रिलियर लेकर साउथ अफ्रीका के ओर से क्विंटन डी कॉक लेकर आए. डी कॉक ने पलटवार करते हुए मात्र 44 गेंदों 227 के स्ट्राइकरेट से 100 रन बनाए. जिससे असंभव लक्ष्य को 1.1 रहते ही हासिल कर लिया.
वहीं इस लक्ष्य को हासिल करने में क्विंटन ने रीजा हंड्रिक्स के साथ शानदार 152 रनों की ओपनिंग साझेदारी की. इस दौरान रीजा ने मात्र 28 गेदों में 68 रनों की तेजतर्रार पारी खेली. वहीं कप्तान मार्करम ने भी 21 गेंदों पर 38 रनों की मैच जिताऊ पारी खेलकर असंभव दिख रहे लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया.
कैरिबियाई बल्लेबाजों का जलवा
पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने एक पल के लिए 258 रन बनाकर मैच में महफिल लूट ली. इस मुकाबले में जॉनसन चार्ल्स ने 118 बनाए. साथ ही चार्ल्स ने ओपनर मेयर्स के साथ दूसरे विकेट के लिए 135 रन जोड़े. के मायर्स मात्र 27 गेंदों में 51 रन बनाए. वहीं अंत में वेस्टइंडीज के लिए रोमारियो शेफर्ड 18 गेदों पर 41 रनों की तूफानी पारी खेलते हुए 258 रनों के स्कोर तक पहुंचाने में मदद की.
एक मुकाबले में सबसे ज्यादा छक्के
इस मुकाबले में रनों के साथ छक्कों का भी रिकार्ड बना है. दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए कुल 35 गगनचुंबी छक्के लगाएं हैं. जिसमें वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने 22 छक्के और साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने 13 छक्के जमाए.
वेस्टइंडीज vs साउथ अफ्रीका (35 छक्के, 2023)
न्यूजीलैंड vs ऑस्ट्रेलिया (31 छक्के, 2021)
न्यूजीलैंड vs ऑस्ट्रेलिया (32 छक्के, 2018)
भारत vs श्रीलंका (31 छक्के, 2017)
भारत vs वेस्टइंडीज (32 छक्के, 2016)
टी20 में रनों का महारिकार्ड
साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए मुकाबले में दोनों टीमों ने मिलकर 517 रन ठोक डाले. दोनों ओर से बल्लेबाजों ने कई दफा गेंद को हवाई सफर पर भेजा. जिसकी बदौलत क्रिकेट जगत में हर रिकार्ड को तोड़ते हुए इतिहास रच दिया. साउथ अफ्रीका ने 258 रनों का लक्ष्य हासिल कर रिकार्ड बना दिया है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2018 में खेले गए टी20 मैच में 244 रनों का सफल लक्ष्य हासिल किया था.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक