मनीष मारू,आगर मालवा। मध्यप्रदेश के आगर मालवा (Agar Malwa) में 32 घंटे से लापता नाबालिग युवती की अब तक कोई खबर नहीं है। जिससे नाराज विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) के कार्यकर्ताओं ने आगर कोतवाली थाने के बाहर धरना दिया और युवती को जल्द तलाशने की मांग की। बजरंग दल के जिला संयोजक राहुल माली (Bajrang Dal District Coordinator Rahul Mali) ने कहा कि नाबालिग का अगर पुलिस 24 घंटे के भीतर पता नहीं लगाती है तो नगर बंद करवाया जाएगा।
दरअसल, आगर मालवा जिला मुख्यालय के लक्ष्मणपुरा में रहने वाली एक 17 वर्षीय नाबालिग 26 मार्च को सुबह करीब 4 बजे से घर से बिना बताए कहीं चली गई। उसके परिजनों को घर पर एक खत भी मिला। इसके बाद परिजनों ने कोतवाली थाना में अपहरण का मामला दर्ज करवाया। परिजनों के अनुसार पुलिस एक युवक से पूछताछ कर रही है। कोतवाली पुलिस नाबालिग को खोजने का प्रयास कर रही है। लेकिन पुलिस के कार्रवाई से परिजन असंतुष्ट दिखाई दिए है। उन्होंने विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल कार्यकर्ताओं के साथ कोतवाली थाना के सामने धरना दिया।
इस दौरान विहिप बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। पुलिस ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और परिजनों को आश्वासन दिया कि जल्द ही पता लगाया जाएगा। धरना प्रदर्शन के दौरान में बड़ी संख्या में विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक