पवन दुर्गम,बीजापुर. पुलिस और नक्सली के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने एक वर्दीधारी नक्सली को मार गिराया है. पुलिस ने इस नक्सली के पास से हथियार भी बरामद किया है.
बता दे कि सर्चिंग के लिए निकले जवानों पर भैरमगढ़ के जारमोंगिया के जंगलों में नक्सलियों ने हमला बोल दिया, जिसके बाद जवानों ने भी मोर्चा सम्हालते हुए जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी. पुलिस और नक्सलियों के बीच करीब आधा घंटे चली इस मुठभेड़ के दौरान एक नक्सली की मार गिराया गया. वही बाकी के नक्सली जंगल की आड़ लेते हुए भाग खड़े हुए.
घटना के बाद क्षेत्र की तालाशी ली गई. तो वहां से जवानों को 1 पिस्टल, 1 इंसास मैगजीन, विस्फोटक, टिफिन बम, स्पाइक, नक्सली साहित्य और अन्य सामग्री मिल है. मारे गये नक्सली का नाम मोती फरसा है. जो की मिलिट्री प्लाटून कमांडर और डिप्टी कमांडर RPC था.बताया जा रहा है कि पुलिस पार्टी पर प्लाटून कमांडर मल्लेश् के दल ने हमला किया था.