रायपुर. नगर निगम रायपुर अब अवैध मोबाइल टॉवरों को लेकर सख्त हो गई है, और किसी भी हाल में अब वे अवैध टॉवरों के संचालन के मूड में नहीं है. इसी के मद्देनजर नगर निगम ने एक के बाद एक कई मोबाइल टॉवरों को सील कर दिया है. जिससे टेलीकॉम कंपिनयों में हड़कंप मच गया है.
जानकारी के मुताबिक नगर निगम की एक टीम सुबह से इस कार्रवाई में जुटी हुई है और अब तक कुल 4 अवैध मोबाइल टॉवरों को सील कर चुकी है. बताया गया है कि टीम ने अब तक जोन क्रमांक 3,4,6 के 4 अवैध टॉवरों को सील कर दिया है. जिसके बाद से यह आशांका जताई जा रही है कि नगर निगम की टीम शहर के और भी अवैध टॉवरों को सील कर सकती है. हालांकि इस बात कि पुष्टि नहीं हो सकी है कि निगम की टीम शहर के और कौन से टॉवरों को सील करेगी.
गौरतलब है कि निगम ने इससे पहले भी इसी तरह से अवैध टॉवरों को सील करने का काम किया था, लेकिन इसके बावजूद भी शहर में इस तरह के अवैध टॉवरों को लगना जारी है.