दुर्ग. मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि विकास यात्रा को ऐतिहासिक रूप देने के लिए योजना को स्वरूप देने वाले राष्ट्रीय महामंत्री सौदान सिंह का धन्यवाद साथ ही आप सभी कार्यकर्ताओ का धन्यवाद क्योंकि आपने मेहनत किया और यात्रा का यह वृहद स्वरूप मैंने 14 वर्ष में देखा है। उन्होंने कहा कि यात्रा में 10 जून को सरगुजा में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह शामिल होंगे वही 14 जून को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी शामिल होंगे दोनों का आशीर्वाद यात्रा को मिलने वाला है और यह हम सब के लिए महत्वपूर्ण बात है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी 14 जून को बचे हुए जिले के किसानों को बोनस देंगे, सायकल बांटेंगे, सौर सुजला पम्प बांटेंगे, लाभार्थियों से मिलेंगे। यह बहुत ही सुखद क्षण होगा।
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि आप लोग बहुत ही उत्साही है लेकिन भिलाई आने के लिए पास के जिले वाले को सुबह 7 बजें घर से निकलना होगा। यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा कार्यक्रम होना चाहिए। विकास यात्रा में सुकमा में 30 हजार लोग आते है तो भिलाई में प्रधानमंत्री की सभा में 2 लाख की उपस्थिति आसानी से संभव है। भिलाई मिनी इंडिया के नाम से प्रसिध्द है और उनके आगमन में हर क्षेत्र की भूमिका होना चाहिए। उनकी 8 किमी की यात्रा में सभी समाज और प्रदेश की झलकियां नजर आनी चाहिए। प्रधानमंत्री भिलाई के कार्यक्रम से प्रसन्न होकर जाना चाहिए ऐसा प्रयास हम सबको करना है।
राष्ट्रीय संगठन (सह) महामंत्री सौदान सिंह ने कहा कि आप सभी जिम्मेदार कार्यकर्ता है 8 जिले के लोग यहां बैठे है 621 लोगों को यहां बुलाया गया है। प्रधानमंत्री की बड़ी सभा होनी है यह विकास यात्रा के समापन का कार्यक्रम है लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आना हम सब कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार करने वाला है। प्रधानमंत्री की सभा में आमंत्रित करने के लिए छत्तीसगढ़ की परम्परानुसार पीला चांवल देकर लोगों को आमंत्रण देने के साथ उनके आने की की व्यवस्था भी करना है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भिलाई के आस-पास के जिलें के लोगों को आमंत्रण देना है । यह बहुत ही अच्छा संदेश देने वाला कार्यक्रम होगा।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि 14 साल हमने जो विकास किया है उससे जनता खुश है इसलिए ही विकास यात्रा में 50 से 60 हजार की संख्या में लोग शामिल हो रहे है। 10 जून को राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह व 14 जून को यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी छत्तीसगढ़ प्रवास पर आ रहे है। प्रधानमंत्री जी अपने केन्द्रीय योजनाओं के लाभार्थियों से सीधा संवाद कर रहे है। ठीक वैसे ही कार्यक्रम बालहृदय जैसी योजनाओं के लाभार्थियों से बात करना चाहिए यह मेरा सुझाव मुख्यमंत्री जी को है । मुख्यमंत्री प्रतिदिन अपनी विकास यात्रा में 2 लाख लोगों से सीधे मिल रहे है बात कर रहे है। प्रधानमंत्री जी का कार्यक्रम भी अच्छे से हो इसलिए योजना बध्द तरीके से कार्य करना होगा। इसलिए जिन जिलों को जिम्मेदारी मिली है वह पूर्ण से निभाए तो प्रधानमंत्री जी का प्रवास ऐतिहासिक बन जायेगा ।
राष्ट्रीय महामंत्री व राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पाण्डेय ने कहा किआज बैठक करने का सौभाग्य दुर्ग को मिला है वैसा ही सम्मान भिलाई को प्रधानमंत्री जी कार्यक्रम मिलने से मिला है । 14 जून को देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आ रहे है। भिलाई के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री की सभा में 2 लाख लोग आना चाहिए जैसा संगठन चाहता है। आप सब को संगठन की अपेक्षा से अधिक 2.5 लाख लोग प्रधानमंत्री जी की सुनने के लिये बुलाना चाहिए। प्रधानमंत्री इतने लोकप्रिय है कि सभी उन्हें सुनना चाहते है , आना चाहते है। यह लक्ष्य बहुत आसानी से पूरा हो जाएगा। पार्टी के कार्यकर्ताओं के कारण हमें आत्म संतोष होना चाहिए कि हमें जो भी जिम्मेदारी मिली है उसे पूर्ण करेंगे।
आभार प्रदर्शन दुर्ग जिलाध्यक्ष श्रीमती उषा टावरी ने किया
मंच पर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री सौदान सिंह, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक, राष्ट्रीय महामंत्री सुश्री सरोज पाण्डेय, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, मंत्रीगण बृजमोहन अग्रवाल, प्रेमप्रकाश पाण्डेय, दयालदास बघेल, श्रीमती रमशीला साहू, सांसद विक्रम उसेंडी, अभिषेक सिंह, प्रदेश महामंत्री संतोष पाण्डेय मौजूद रहे।