Rajasthan News: सीएम अशोक गहलोत की मंजूरी के बाद राजस्थान सरकार ने प्रदेश की सड़कों के मरम्मत के लिए 726.36 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी है। मुख्यमंत्री के इस निर्णय से क्षेत्रवासियों के सड़कों पर आने जाने की राह आसान होगी। सरकार ने प्रदेश में सड़कों के निर्माण, मरम्मत और अपग्रेडेशन जैसे 71 विभिन्न कार्यों के लिए 726.36 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति दी है।
इन जिलों में ये काम होंगे
इनमें जयपुर में 9 कार्य, भरतपुर में 7, सीकर में 5, अलवर, बारां, सवाई माधोपुर और उदयपुर में 4-4, करौली, नागौर, पाली और हनुमानगढ़ में 3-3, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, जालोर, झुन्झुनूं, बीकानेर और भीलवाड़ा में 2-2, जोधपुर, सिरोही, चुरू, राजसमंद, झालावाड़, बाड़मेर, बूंदी, अजमेर, दौसा और टोंक में 1-1 कार्य सहित कुल 71 निर्माण कार्य होंगे।
बता दें कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में सड़कों के ढांचों को मजबूत करने के लिए लिए स्टेट हाईवे, मेगा हाईवे, जिला सड़कों और ग्रामीण सड़कों का निर्माण करवाया जा रहा है। इसी क्रम में सीएम ने 2023-24 के बजट में सड़कों के निर्माण, अपग्रेडेशन वर्क की घोषणा की गई थी। इसी के अमल में यह स्वीकृति दी गई है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- IPL 2025 में छक्कों की बरसात करेगा CSK का 12 करोड़ी धुरंधर, घरेलू क्रिकेट में मचा रहा तबाही
- Bihar News: CM की यात्रा को लेकर मंत्री श्रवण कुमार का बयान, बोले- अगले मुख्यमंत्री भी नीतीश कुमार ही होंगे
- CM साय की पहल पर एम्स में तीजन बाई का इलाज शुरू, मोटराइज्ड आटोमेटिक बेड और व्हील चेयर भी कराया उपलब्ध…
- प्रभात फेरी के दौरान मिली गंदगीः दो सफाई दरोगा निलंबित, दो इंजीनियर और स्वास्थ्य अधिकारी को शोकॉज नोटिस जारी
- काले धन का साम्राज्य, कितना राज ! ED ने सौरभ शर्मा पर किया केस दर्ज, IT को मिला था 52KG गोल्ड और 10 करोड़ कैश; Lalluram.com ने लोकायुक्त की कार्रवाई पर उठाया सवाल, क्या सौरभ को पहले से थी छापे की जानकारी