रायपुर,बिलासपुर. रामा ग्रुप के विभिन्न ठिकानों पर  इनकम टैक्स  डिपार्टमेंट की रेड आज भी जारी है. जिसमें अधिकारियों को  कुल44 लाख रुपए नगद समेत 3.42 करोड़ का सोना मिला है. बता दें कि अभी भी रायपुर के एक और बिलासपुर के 8 सहित कुल 9 ठिकानों से कार्रवाई जारी है. इसके अलावा उन्हें  बोगस दस्तावेज भी इन ठिकानों से मिले हैं.

साथ ही 12 बैंक लॉकरों में 10 खोलना बाकी है. बता दें कि कि ग्रुप के कुल 43 से ज्यादा ठिकानों पर छापा मारा गया था. बताया गया है कि इस पूरे छापे मारी में 150 पुलिस की सहायता ली गई है और ये कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. इस पूरी कार्रवाई में इनकम टैक्स  डिपार्टमेंट के कुल 250 अधिकारी शामिल हैं. हालांकि सूत्रों से मिला जानकारी के मुताबिक दिल्ली समेत मुंबई, झारसुगड़ा की भी टीम ने ग्रुप के ठिकानों पर छापा मारा है लेकिन उन्हें यहां से कुछ प्राप्त नहीं हुआ है. सूत्रों ने यह भी जानकारी दी है कि 100 करोड़ रुपये से अधिक के अघोषित आय के दस्तावेज भी अधिकारियों को इन ठिकानों से मिले हैं.

आपको बता दें कि  रामा ग्रुप के विभिन्न ठिकानों पर दबिश देते आयकर विभाग ने करोड़ों रूपये की टैक्स चोरी का भांडा फोड़ किया था. इनकम टैक्स  डिपार्टमेंट ने बुधवार तड़के ये कार्रवाई शुरू की थी. जिसके बाद करीब 100 करोड़ की टैक्स चोरी का पता चला था.