भोपाल। मध्यप्रदेश के भिंड (Bhind) में गैस सिलेंडर लीकेज होने से विस्फोट हो गया। जिससे घर में आग लग गई। आग की चपेट में आने से चार लोग झुलस गए। रायसेन (Raisen) में दो बदमाशों ने डंपर वाहन में आग लगा दी। घटना में वाहन पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। इधर धार जिले के पीथमपुर (Pithampur) में स्थित एक गत्ता फैक्ट्री में बीती रात भीषण आग लग गई। जिससे करोड़ों रुपये के नुकसान होने की आशंका है।
गैस सिलेंडर लीकेज से हुआ विस्फोट
एनके भटेले, भिंड। शहर के वार्ड क्रमांक 28 में एक घर में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर लीकेज से विस्फोट हो गया। जिससे घर में आग लग गई। इसकी चपेट में आने से चार लोग झुलसे गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंची और घायलों को इलाज के लिए तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। वहीं घटना स्थल पर फायर ब्रिगेड देर से पहुंचने से लोगों में आक्रोश हैं।
बदमाशों ने डंपर में लगाई आग
अनिल सक्सेना, रायसेन। रायसेन जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद है, डेढ़ माह में डंपर जलाने की यह दूसरी घटना है। बीते डेढ़ माह पहले मनकापुर में दो डंपरों में आग लगाई और ड्राइवरों के साथ मारपीट की, हालांकि उस मामले चार आरोपी जेल में बंद है। इस बात से अपराधियों ने सबक नहीं लिया और रंगदारी वसूलने दो अज्ञात लोग बरेली थाने के ग्राम भारकच्छ के पास तड़के 3 बजे एक रेत से भरे डंपर में आग लगा दी। बरेली पुलिस घटना करने बाले दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है।
जिले में संचालित रेत खदानों से रेत भरकर ग्रामीण क्षेत्र से निकल रहे डंपरों से ग्राम के असामाजिक तत्व रंगदारी वसूलने की कोशिश करते है। कुछ ड्राइवर डर से पैसे दे देते हैं तो कुछ नहीं देते। जिसके बाद ड्राइवरों के साथ मारपीट कर वाहनों में आग लगा देते हैं। कल देर रात भी घाटपिपरिया से विदिशा रेत भर कर ले जा रहे डंपर में रोड पर पत्थर रखकर वाहन रोका और ड्राइवर से मारपीट की। जिसके बाद मोबाइल पैसे ले गए और पेट्रोल डालकर वाहन में आग लगा दी। किसी तरह ड्राइवर ने बरेली पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दमकल टीम को भेजकर आग बुझाई।
गत्ता फैक्ट्री में लगी आग
रेणु अग्रवाल, धार। धार जिले के पीथमपुर में सेक्टर 3 में स्थित वेंकटेश पेपरमार्ट गत्ता फैक्ट्री में बीती रात भीषण आग लग गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री जलकर खाक हो गई। आगजनी से करोडों का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। करीब 10 दमकल की गाड़ियों की मदद से बीती रात से आग बुझाने का कार्य किया जा रहा था। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन कितने का नुकसान हुआ है, इसका आंकलन नहीं हो पाया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक