कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। एनएचएम (NHM) संविदा स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा पर्चा लीक कांड में ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने दो और आरोपियों को भोपाल से गिरफ्तार किया है। आरोपी चिराग अग्रवाल और दीपक नाम M.E.L कंपनी में कांटेक्ट पर काम करते थे। वहीं पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है। अब तक पेपर लीक कांड में अब तक एक दर्जन से ज्यादा गिरफ्तारी हो चुकी है।
दरअसल बीती 7 फरवरी 2023 को नेशनल हेल्थ मिशन (National Health Mission) के तहत संविदा नर्सिंग स्टाफ भर्ती परीक्षा (Nursing Staff Recruitment Exam) का आयोजन संपूर्ण मध्यप्रदेश में किया गया था। इसी दौरान ग्वालियर क्राइम ब्रांच पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि नर्सिंग भर्ती परीक्षा का पेपर जो आयोजित किया जा रहा है वह लीक हो चुका है, मुखबिर के इनपुट पर क्राइम ब्रांच ने ग्वालियर के टेकनपुर स्थित एक होटल से 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
बता दें कि NHM MP की 2284 पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा को पेपर लीक होने की वजह से रद्द करना पड़ा था। स्टाफ नर्स 2284 पदों पर भर्ती के लिए 45,000 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। पेपर लीक की खबर सही पाए जाने के चलते पूरा पेपर रद्द कर दिया गया। इससे नाराज होकर छात्रों ने राजधानी भोपाल में प्रदर्शन भी किया था।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक