अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के शहडोल (Shahdol) में कोतवाली पुलिस ने चोरी की रेत का परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर और एक पायलेटिंग कर रही कार को जब्त किया है। वहीं दो रेत माफिया (sand mafia) को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ पहले भी रेत से संबंधित कई मामले दर्ज हैं। इसके बाद भी आरोपी रेत की चोरी कर परिवहन करने से बाज नहीं आ रहे थे।

खनिज संपदा से परिपूर्ण शहडोल जिले में कई वैध और अवैध रेत खदाने संचालित है। सोहागपुर थाना क्षेत्र से रेत का अवैध उत्खनन कर ट्रेक्टर से परिवहन कर रहे मथुरा यदाव और व्रन्दा यदाव को कोतवाली पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा है। जिनके पास से रेत से लदा एक ट्रैक्टर और एक कार जब्त किया गया है। कार में सवार होकर दोनों आरोपी ट्रैकर के सामने चलकर पायलेटिंग कर रहे थे। मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने शहर के मध्य आकाशवाणी नामक स्थान के पास से पकड़ा है। पुलिस ने रेत संबंधी दसतावेज रॉयल्टी पर्ची की मांग की, लेकिन उनके पास रेत संबंधी कोई दस्तावेज उपलब्ध नही करा सके। जिस पर कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों के के खिलाफ कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया है।

ग्वालियर में 2 आरोपी गिरफ्तार: घर के बाहर बैठी महिला का लूटा था मंगलसूत्र, बुरहानपुर में डकैती की योजना बनाते 5 बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे

बता दें कि पुलिस वाहन खराब होने जाने के चलते आरोपियों को पैदल न्यायालय ले जाया गया। डीएसपी हेड क्वार्टर राघवेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि मथुरा यदाव रेत चोरी ट्रेक्टर में ले कर जा रहा था। जिसकी कार से पायलटिंग किया जा रहा था। सूचना पर आकाशवाणी के पास से पकड़ गया और कार्रवाई की गई है।

सरकारी काम में लापरवाही पड़ी भारी: कलेक्टर ने 3 ठेकेदारों पर ठोका 10 लाख का जुर्माना, एक को किया ब्लैक लिस्टेड   

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus