![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
साउथ स्टार यश ने होम्बल फिल्म्स की केजीएफ 2 (KGF2) के जरिए पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया है. यह फिल्म लोगों को बेहद पसंद आई. साउथ बेल्ट के साथ-साथ हिंदी सिनेमा में भी इसे पसंद करने वालों की कमी नहीं थी. यश इन दिनों अपनी नई फिल्म को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. बताया जा रहा है कि वह अगले महीने यानी कि अप्रैल को अपनी आने वाली फिल्म की घोषणा कर सकते हैं.
केजीएफ 2 पिछले साल 14 अप्रैल को रिलीज हुई थी और अब इस साल इसी दिन यश अपनी नई फिल्म की घोषणा करने का प्लानिंग कर रहे हैं. यश के फैन्स उनके न्यू प्रोजेक्ट के बारे में जानने के लिए क्रेजी नजर आ रहे हैं. खबर यह भी है की एक्टर नए प्रोजेक्ट को फाइनल टच देने में बिजी रहे और यहीं वजह है कि वह पिछले कुछ महीनों में ज्यादा नजर नहीं आए. कहा जा रहा है कि प्रोजेक्ट के लिए प्री-प्रोडक्शन का काम पहले से ही जोरों पर है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/03/WhatsApp-Image-2023-03-29-at-15.29.03-768x1024.jpeg)
कौन होगा डायरेटकर ?
यश की अगली फिल्म का डायरेक्टर कौन होगा इसको लेकर कई खबरें सामने आ चुकी हैं. शंकर, नार्थन और अन्य निर्देशकों के नाम कई महीनों से चर्चा में हैं. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि यश इस फिल्म को अपने होम बैनर तले प्रोड्यूस करेंगे. प्रोडक्शन हाउस का नाम उनकी बेटी आयरा के नाम पर रखा जाना था, जिसे वह अपना लकी चार्म मानते हैं. इस खबर की भी घोषणा 14 अप्रैल को होने की उम्मीद है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक