लखनऊ. यूपी के डीजीपी डीएस चौहान का कल यानी शुक्रवार को कार्यकाल खत्म हो रहा है. डीजीपी डीएस चौहान कल रिटायर हो जाएंगे. सर्वाधिक 11 महीने कार्यवाहक के तौर पर उन्होंने कार्य किया. फिलहाल अभी नए डीजीपी को लेकर प्रस्ताव नहीं भेजा गया है. ऐसे में अगला कार्यवाहक DGP कौन होगा इस पर संशय बरकरार है. डीएस चौहान के पास डीजी इंटेलिजेंस और विजिलेंस का भी चार्ज है. अब इन पदों पर भी नए अधिकारियों को तैनाती होगी.
इसे भी पढ़ें: माफिया अतीक अहमद के साथ कांग्रेस सांसद की फोटो वायरल, अशरफ भी साथ में मौजूद
पुलिस में परमानेंट डीजीपी DGP की दौड़ के बीच एक बार फिर स्पेशल डीजी का पद चर्चा में है. सूत्रों के मुताबिक, यूपी कैडर के 1990 और 1991 बैच के 14 IPS के नाम स्पेशल डीजी के लिए भेजे गए हैं. इनमें एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार का नाम सबसे ऊपर बताया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: आज सुबह 9 बजे से काम पर लौटे प्रदेश भर के रेजीडेंट डॉक्टर्स, सरकार के साथ हुआ लिखित समझौता
गौरतलब है कि स्पेशल डीजी को लेकर मई 2022 में सरकार के पास प्रस्ताव भेजा गया था. इस बीच नए डीजीपी की नियुक्ति होने के चलते मामला ठंडे बस्ते में चला गया. लेकिन, नए डीजीपी के पैनल को लेकर कई कानूनी दांव पेंच हैं. 31 मार्च को डीजीपी डीएस चौहान का कार्यकाल समाप्त हो रहा है.
इसे भी पढ़ें: Ram Navami 2023 : भगवान राम आज को लगाए धनिया पंजीरी का भोग, राशि के अनुसार भगवान को भोग लगाने पर सभी मनोकामना होगी पूरी
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक