रायपुर. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह राम नवमी के अवसर पर राजधानी रायपुर के के VIP चौक स्थित राम मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे. रमन सिंह ने अपने परिवार के साथ मंदिर में विधि-विधान से पूजा-अर्चना की और प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की.

बता दें आज राम नवमी के अवसर पर श्री राम मंदिर में प्रभु के दर्शन के लिए भक्तों की जबरदस्त भीड़ उमड़ी है. मंदिर में भगवान राम के जन्म के बाद महाआरती हुई. उसके बाद भगवान को महाभोग लगाया गया. शंख की ध्वनि से मंदिर चारों तरफ से गूंज उठा. इस बीच भगवान राम के जन्म में खिलौने और चॉकलेट बांटे गए. वहीं प्रभु राम जन्म के बाद पालकी में बैठाकर मंदिर परिसर में घुमाया, जहां श्रद्धालुओं ने उनके दर्शन किए.

ये भी पढ़ें-