रायपुर. छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस रमजान के मौके पर इफ्तारी पार्टी का आयोजन करेगी. इसकी जानकारी जेसीसीजे प्रवक्ता सुब्रत डे ने दी है. पार्टी प्रवक्ता ने बताया कि पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष अजीत जोगी के इच्छा के अनुरूप जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ अल्प संख्यक विभाग व्दारा रमजान शरीफ के मौके पर 27 वें रोजे के दिन 13 जून यहा आयोजन किया जाएगा. बता दें कि अजीत जोगी के बंगले पर हर वर्ष इफ्तारी पार्टी का आयोजन किया जाता रहै इसी के मद्देनजर इस साल भी इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जा रहा है.
इस बार आयोजन के लिए एक आयोजन समिति बनाई गई है. जिसमें अब्दुल हमीद हयात, इकबाल अहमद रिज़वी, नोमान अकरम, आसिफ़ मेमन, अजीज़ मामदानी, शेख अहमद बाबा, रिज़वान राज़िक, शेख इस्माइल, फिरोज़ चिश्ती और अब्दुल वहीद सदस्य बनाए गए हैं.