रायपुर- …….अब ऐसा आ गया है कि जो जितना ज्यादा हल चलाएगा उसकी उत्पादन क्षमता उतनी बढ़ेगी….जो किसान बैठकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करता रहेगा वो जीवन भर प्रेस कॉन्फ्रेंस करता रहेगा…..
सूबे के मुखिया डॉ. रमन सिंह का ये बयान उस वक़्त सामने आया जब पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी अपनी नई पार्टी की जड़े मजबूत करने राजनांदगांव पहुंचे हैं, जहां से जोगी जन-जन जोगी अभियान का आगाज कर रहे हैं…..
जोगी के राजनांदगांव जाने से जुड़े सवाल पर जवाब देते हुए मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा- अच्छा है मैं तो कहता हूं सबको मेहनत करनी चाहिए, चाहे जोगी जी हो या फिर कोई और….अंतिम निर्णय तो जनता को लेना है….
ये अवसर है कि सभी को जनता के बीच जाना चाहिए क्योंकि बीजेपी का जो महाअभियान है बूथ जाने का…90 विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक बूथ में समयदानी कार्यकर्ताओं की टोली निकली है….उनका मुकाबला कोई नहीं कर सकता…हम आखिरी बूथ तक जाने की कार्ययोजना बनाकर चल रहे है….ये ऐसा अभियान है कि दूसरे राजनीतिक दलों को लगता है कि बीजेपी की कार्ययोजना पर चलकर कुछ किया जा सकता है…..डॉ. रमन सिंह ने कहा- अब ऐसा आ गया है कि जो जितना ज्यादा हल चलाएगा उसकी उत्पादन क्षमता उतनी बढ़ेगी…उन्होंने जोगी के बहाने तमाम विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि- जो किसान बैठकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करता रहेगा वो जीवन भर प्रेस कॉन्फ्रेंस करता रहेगा….. यहां के अधिकांश नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस वाले है….सुबह उठते है…ब्रश करते हैं और प्रेस में जाते है फिर आराम करते हैं फिर प्रेस में जाते है….सिर्फ प्रेस में जाने वाला नेता छत्तीसगढ़ में चल नहीं पायेगा चाहे जो भी हो…