कुमार इंदर,जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में इन दिनों बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा चल रही है। कथा का आयोजन जिले के पनागर में हो रहा है। जिसे सुनने भारी संख्या में लोग पहुंच रहे है। धाम (Bageshwar Dham) के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) की भागवत कथा चल रही है। जिसमें भारी संख्या में लोग पहुंच रहे है। लेकिन इस बीच धीरेन्द्र शास्त्री को लेकर कुछ ऐसी अफवाह फैली कि हजारों की तादाद में लोग सड़कों पर आ गए।
दरअसल जबलपुर के उपनगरीय क्षेत्र गढ़ा के सूपाताल इलाके में बजरंग मठ मंदिर स्थापित है। शुक्रवार की शाम को अचानक यह अफवाह किसी शरारती तत्व ने फैलाई कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री मंदिर पहुंचने वाले हैं। फिर क्या था, यह खबर पूरे शहर में आग की तरह फैली और बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री को देखने के लिए हजारों की तादाद में लोग मंदिर और उसके आसपास जमा हो गए। धीरेंद्र शास्त्री के मंदिर आने की अफवाह के चलते मंदिर के दोनों और लंबी लंबी कतारें लग गई। जिससे क्षेत्र का यातायात बुरी तरह से जाम हो गया और सैकड़ों वाहन इस जाम की चपेट में आकर फंसे रहे।
लगातार बिगड़ते हालातों को देखते हुए बजरंग मठ के प्रबंधन के द्वारा लाऊड स्पीकर के जरिए धीरेंद्र शास्त्री के आगमन की खबर को अफवाह करार दिया जाता रहा। पुलिस भी मौके पर पहुंची और मोर्चा संभालते हुए लोगों को हटाने की कवायद में जुटी रही। लेकिन धीरेंद्र शास्त्री के आगमन की अफवाह को सच मानते हुए लोग वहां से हटने को तैयार नहीं हुए। जिसके चलते पुलिस को भीड़ को काबू में करने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पिछले 25 मार्च से संस्कारधानी जबलपुर में हैं। वे पनागर विधानसभा क्षेत्र में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा में रोजाना भागवत कथा सुना रहे हैं। इसी बीच यह खबर फैली कि वे बजरंग मठ सूपाताल पहुंचने वाले हैं जिसके बाद हजारों की तादाद में लोगों का हुजूम यहां उमड़ पड़ा।
स्टंटबाजी करना पड़ा भारी: मुंह में पेट्रोल भरकर आग निकाल रहा था युवक, फिर जो हुआ.., देखिए VIDEO
चर्चा में रहते हैं बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री
बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। कुछ महीनों पहले नागपुर की अंधश्रद्धा उन्मूलन समिति के श्याम मानव ने चुनौती दी थी। तब धीरेंद्र शास्त्री ने रायपुर में कथा की थी। उनके समर्थकों ने श्याम मानव को रायपुर आने का न्योता दिया था, हालांकि श्याम मानव वहां पहुंचे नहीं। नागपुर पुलिस ने भी उनके वीडियो की जांच की थी, इसके बाद उन्हें क्लीन चिट दे दी गई थी। धीरेंद्र शास्त्री कई बार भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का मुद्दा भी उठा चुके हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक