मध्यप्रदेश में कल से यानी 1 अप्रैल से नई शराब नीति लागू होने जा रही है। नई शराब नीति में अहाते खोलने की इजाजत नहीं है। साथ ही शैक्षणिक संस्थान और धार्मिक स्थानों से 100 मीटर दूर शराब दुकानें खोली जाएंगी। इसी कड़ी में सागर जिले के राहतगढ़ में नई शराब दुकान के विरोध में महिलाओं शराब दुकान के सामने धरने पर बैठ गई। कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के आश्वासन के बाद धरना प्रदर्शन समाप्त किया। वहीं उज्जैन में महिलाओं ने नई शराब की दुकान के विरोध में शराब कंपनी के वाहन में जमकर तोड़फोड़ कर दी।
शब्बीर अहमद,भोपाल। एमपी में कल से नई शराब नीति कल से लागू होने जा रही है। इसके तहत अहाते खोलने की इजाजत नहीं होगें। वहीं शैक्षणिक संस्थान स्कूल, कॉलेज, गर्ल्स हॉस्टल और धार्मिक स्थलों से 100 मीटर दूर शराब दुकाने खोली जाएगी। प्रदेश में शराब दुकानों के साथ करीब 2611 अहाते और शॉप बार पर खोलने की इजाजत नहीं है।
इंदौर हादसे के बाद जागा प्रशासन: निगम कमिश्नर ने कुएं और बावड़ियों के सर्वे करने के दिए निर्देश
सागर में वार्ड से शराब दुकान हटाने की मांग
दिनेश शर्मा, सागर। जिले के बस स्टैंड के वार्ड नंबर एक पुराने गल्ला बाजार में स्थित शराब दुकान को महिलाएं लंबे समय से को हटाने की मांग करती आ रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को महिलाओं ने शराब दुकान के सामने ही धरना प्रदर्शन कर दिया। इसी दौरान कैबिनेट मंत्री ने महिलाओं से फोन पर बात की। उन्होंने कहा कि दस दिन में शराब दुकान वार्ड से अलग कर दी जाएगा। इसके बाद से महिलाओं ने अपना धरना प्रदर्शन खत्म किया। महिलाओं का कहना है कि शराब दुकान की वहज से हम लोग अपने घरों में कैदी जैसी जिंदगी जीने को मजबूर है। रोज-रोज शराबियों के अपशब्द सुनना पड़ता है। महिलाओं ने कहा कि मंत्री ने हमसे दस दिन में शराब दुकान वार्ड से अलग करवाने का वादा किया है।
सहारा इंडिया प्रमुख सुब्रत राय पर एक और FIR: ग्वालियर क्राइम ब्रांच थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज
उज्जैन में महिलाओं ने किया प्रदर्शन
प्रदीप मालवीय, उज्जैन। शहर में 1 अप्रैल से शराब के नए ठेके होने वाले है। ऐसे में नए शराब ठेकेदार द्वारा नई जगहों पर शराब दुकानें शिफ्ट किए जा रहे हैं। जिसके चलते विरोध की स्थिति निर्मित हो रही है। आज वार्ड क्रमांक 12 में जूना सोमवारिया चौराहे पर खुलने वाली नई शराब दुकान के विरोध में क्षेत्रीयवासी सड़कों पर उतर आए। उन्होंने चौराहे पर धरना देकर प्रदर्शन किया और चेतावनी दी कि रहवासी क्षेत्र में शराब की दुकान नहीं खुलने दी जाएगी। प्रदर्शन के दौरान नाराज महिलाओं ने शराब दुकान के लिए सामान लेकर पहुंची। साथ वाहनों में जमकर तोड़फोड़ करते किया गया। रहवासियों ने प्रदर्शन के बाद नायब तहसीलदार अनिल मोरे को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया ।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक