कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। इंदौर हादसे के बाद राज्य सरकार ने सभी जिला कलेक्टरों को एडवाइजरी जारी की है। सरकार से एडवाइजरी जारी होने के बाद ग्वालियर नगर निगम भी हरकत में आ गया है। नगर निगम ने अब शहर में मौजूद कुएं और बावड़ियों का सर्वे कराने के निर्देश दिए हैं। इनमें 850 कुएं बावड़ी सरकारी है जबकि 2150 बावड़ी निजी है।

5वीं-8वीं की बोर्ड परीक्षा में धड़ल्ले से नकल: शाजापुर में मोबाइल से पेपर सॉल्व कर रहे थे स्टूडेंट्स, रीवा में शिक्षक बोलकर लिखवा रहे थे उत्तर, VIDEO वायरल

दरअसल, इंदौर में बावड़ी की छत धंसकने से 36 लोगों की मौत हुई है। हादसे के बाद राज्य सरकार ने प्रदेश भर के पुराने कुएं और बावड़ियों का सर्वे करा रही है। सभी जिले के कलेक्टरों को एडवाइजरी जारी की है। ग्वालियर में भी नगर निगम कमिश्नर किशोर कन्याल ने कुएं और बावड़ी का सर्वे करने के निर्देश दिए हैं।

कांग्रेस विधायक का गंभीर आरोप: कुणाल चौधरी बोले- 50-50 करोड़ में विधायक खरीदकर बीजेपी ने गिराई थी कांग्रेस सरकार

ग्वालियर शहर में हैं 3000 बावड़ी

ग्वालियर में करीब 3000 बावड़ी हैं, इनमें करीब 850 बावड़ी सरकारी हैं, बाकी 2150 बावड़ी निजी हैं। निगम कमिश्नर किशोर कन्याल ने बताया कि केंद्र सरकार ने पायलेट प्रोजेक्ट के तहत ग्वालियर के कुएं-बावड़ी को रिचार्ज करने के लिए 25 लाख रुपए की राशि दी है, जिससे उनका वाटर लेवल बढ़ाने के साथ ही उनकी मरम्मत कराई जा सके। नगर निगम पहले फेज में 850 सरकारी बावड़ियों का सर्वे करेगा, इनमें सो जो बावड़ी जर्जर होंगी, उनकी मरम्मत की जाएगी।

कांग्रेस विधायक का गंभीर आरोप: कुणाल चौधरी बोले- 50-50 करोड़ में विधायक खरीदकर बीजेपी ने गिराई थी कांग्रेस सरकार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus