प्रदीप मालवीय, उज्जैन। भारतीय क्रिकेट टीम के अंतरिम कोच वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) आज सुबह उज्जैन (Ujjain) में बाबा महाकाल (Mahakal) के दरबार में पहुंचे, जहां वो परिवार के साथ भस्म आरती में शामिल हुए. उसके बाद गर्भगृह में पहुंचकर बाबा महाकाल का पूजन-अर्चन और अभिषेक किया. इस दौरान उनके साथ पत्नी शैलजा, बच्चे और अन्य परिवारजन भी शामिल रहे.

विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल के दरबार में आज भारतीय क्रिकेट टीम के अंतरिम कोच वीवीएस लक्ष्मण बाबा महाकाल की अलसुबह होने वाली भस्मआरती में शामिल होने पहुंचे थे. परिवार के साथ बाबा महाकाल के दर्शन करने आए वीवीएस लक्ष्मण ने पहले भस्मआरती के दर्शन किए. जिसके बाद गर्भगृह में पहुंचकर पूजन अर्चन किया. इस दौरान पंडित विपुल गुरु और पंडित राम गुरु द्वारा बाबा महाकाल का पूजन अर्चन करवाया गया.

माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय में हंगामा, VIDEO: छात्रा को लेकर हुआ विवाद, हॉस्टल में घुसकर बाहरी युवकों ने की मारपीट और तोड़फोड़

बाबा महाकाल का पूजन अर्चन करने के बाद वीवीएस लक्ष्मण ने नंदी को जल अर्पित किया और अपनी मनोकामना उनके कानों में कहीं. जिसके बाद वह महाकाल मंदिर में स्थित श्री सिद्धिविनायक गणेश मंदिर, साक्षी गोपाल मंदिर पर भी पूजन अर्चन करने पहुंचे. पत्नी शैलजा ने कहा कि हमारा यहां आना बहुत खुशी की बात है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus