रेणु अग्रवाल, धार। मध्यप्रदेश का धार (Dhar) जिला प्रशासन लाडली बहना योजना (Ladli Bahna Yojana) के लिए ई-केवाईसी मित्र सम्मान प्रतियोगिता (eKYC Mitra Samman Contest) का नवाचार किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता 1 अप्रैल से 11 अप्रैल 2023 तक आयोजित की जाएगी। ई-केवाईसी करने के लिए कोई भी जागरूक नागरिक स्वयंसेवक के रूप में यूआईडी केवाईसी करने के लिए हितग्राहियो की सहायता करना चाहता है तो वह अपने स्मार्टफोन से ई-केवाईसी कर सकता है। इसके लिए जिला प्रशासन की तरफ से इनाम दिया जाएगा।
दरअसल, प्रदेश में महिला सशक्तिकरण की दिशा में महिलाओं को आर्थिक स्वालंबन उनके स्वास्थ्य और पोषण के लिए लाडली बहना योजना शुरू की गई है। इस योजना में पात्र हितग्राही महिला को प्रतिमाह 1000 रुपये सीधे उनके बैंक खातों में भुगतान किया जाएगा। योजना के लिए ईकेवाईसी (eKYC) करवाना आवश्यक है। इसके लिए ई केवाईसी करने के लिए कोई भी जागरूक नागरिक स्वयंसेवक के रूप में यूआईडी केवाईसी करने के लिए हितग्राहियो की सहायता करना चाहता है तो वह अपने स्मार्टफोन से ईकेवाईसी कर सकता है।
जिला पंचायत सीईओ श्रंगार श्रीवास्तव ने बताया कि प्रशासन ईकेवाईसी मित्र सम्मान स्पर्धा का आयोजन कर रहा है। जिसके तहत स्वयंसेवकों को सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए 149 प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाले सहभागी को 11000, द्वितीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले को 5100 रुपये, तीसरा पुरस्कार प्राप्त करने वाले को 2100 रुपये और चौथा पुरस्कार प्राप्त करने वाले को 1100 रुपये, पांचवा पुरस्कार प्राप्त करने के लिए 500 रुपये दिए जाएंगे।
1 से 11 अप्रैल की अवधि में सबसे ज्यादा ईकेवाईसी करने वाले प्रतिभागी को उपरोक्त राशि और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में शासकीय कर्मचारी, एमपी ऑनलाइन, आईडी धारक, सीएसी संचालक और लोकसेवा संचालक भाग नहीं ले सकते हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक