अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj singh chouhan) के ड्रीम प्रोजेक्ट (Dream project) लाडली बहना योजना (Ladli Bahna Yojana) का फॉर्म 25 मार्च से भरना शुरू हो गये है। पहले ही दिन मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना को लेकर महिलाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। एक दिन में योजना के लिए 1.75 आवेदन भरे गये। अब तक कुल 2.18 लाख आवेदन जमा हो चुके है।

लाड़ली बहना योजना के लिए के सबसे अधिक मालवा क्षेत्र (Malwa region) यानी उज्जैन इंदौर संभाग (Ujjain Indore division) में फॉर्म भरे जा रहे है। सीएम शिवराज सिंह की बहनों से की गई अपील का असर देखने को मिल रहा है। मुख्यमंत्री खुद इस योजना की मॉनिटरिंग (Monitoring) कर रहे है। फॉर्म भरने की प्रक्रिया तेजी से जारी है।

MP में लाडली बहना योजना को लेकर जबरदस्त उत्साह: पहले दिन 40 हजार से अधिक आवेदन, भोपाल में 400 फॉर्म ऑनलाइन हुए जमा

अब तक 10 संभागों में इतने भरे गये फॉर्म

  • भोपाल – 23445
  • चंबल – 7836
  • ग्वालियर – 14705
  • होशंगाबाद – 10866
  • इंदौर- 51008
  • जबलपुर – 36227
  • रीवा – 4530
  • सागर – 14310
  • शहडोल – 4345
  • उज्जैन – 51169

बता दें कि लाडली लक्ष्मी योजना के लिए आवेदन फॉर्म एमपी ऑनलाइन, सीएससी पर निःशुल्क भरे जा रहे है। 30 अप्रैल तक आवेदन लिए जाएंगे। 1 मई को हितग्राहियों की टैंटेटिव सूची जारी होगी। 15 मई तक आपत्तियां दे सकेंगे। इसके बाद 30 मई तक आपत्तियों का निराकरण होगा। 31 मई को अंतिम सूची जारी होगी। वहीं 10 जून को बैंक अकाउंट में रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे। हर महीने की 10 तारीख को राशि ट्रांसफर की जाएगी।

मैं राहुल गांधी को हिदुस्तानी नहीं मानता- MP पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष बिसेन, कांग्रेस सरकार आने पर महिलाओं को 15 सौ देने की घोषणा पर बोले- कमलनाथ देख रहे हैं मुंगेरीलाल के हसीन सपने