पीताम्बर जोशी, नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले से निकली मामा-मामी दर्शन संकल्प यात्रा (Mama-Mami Darshan Sankalp Yatra) देर शाम नर्मदापुरम (Narsinghpur) के नर्मदा के सेठानी घाट पहुंची। जहां करीब दो हजार रोजगार सहायकों ने मां नर्मदा की महाआरती कर प्रार्थना कि अपने संकल्प में उन्हें सफलता मिले। साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और साधना सिंह उनकी पीड़ा को समझकर उनकी मांगों को पूरा करें। रोजगार सहायक, सहायक सचिव संगठन शासन से काफी समय से मांग की जा रही है, लेकिन अब तक प्रशासन ने किसी भी प्रकार से ग्राम रोजगार सहायक की मांगों पर विचार नहीं किया गया।
जानकारी के मुताबिक 23 हजार रोजगार सहायक प्रदेश संगठन के आव्हान पर 13 मार्च से 18 मार्च तक सामूहिक अवकाश पर थे। ग्राम रोजगार सहायक की मांगे नहीं पूरी होने से इस बार रोजगार सहायकों ने मामा-मामी दर्शन संकल्प यात्रा की शुरुआत की। नरसिंहपुर जिला अध्यक्ष प्रकाश कौरव के नेतृत्व में नरसिंहपुर से 24 मार्च को रोजगार सहायक पैदल भोपाल के लिए रवाना हुए हैं। यात्रा 5 अप्रैल को भोपाल पहुंचेगी। पैदल यात्रा में सतना, रीवा, छिंदवाड़ा, हरदा, बैतूल, सीहोर, रायसेन जिले के भी रोजगार सहायक शामिल हुए हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक