Rajasthan News: राजस्थान में चुनावी साल को देखते हुए सीएम अशोक गहलोत जनता को लुभाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसके तहत अब मुख्यमंत्री ने आम जनता को भी रोडवेज की बसों में 50% की छूट देने का ऐलान किया है। जी हां प्रदेश में आज से लक्खी मेलों में जाने वाले श्रद्धालुओं को अब राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बसों में 50% ही किराया देना होगा।
बता दें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट 2023-24 के दौरान इसकी घोषणा की थी। जिसके तहत राजस्थान रोडवेज की साधारण और एक्सप्रेस बसों में मेला अवधि के दौरान यात्रियों को छूट दी जाएगी। सरकार के इस फैसले से लगभग 12 करोड़ रुपए का वार्षिक वित्तीय भार अनुमानित है।
सीएम गहलोत की ओर से दी गई छूट अजमेर में पुष्कर मेला और दरगाह उर्स, करौली में कैलादेवी मेला, भरतपुर में झील का बाड़ा, जैसलमेर में श्रीरामदेवरा मेला, सीकर में खाटूश्याम जी का मेला, चूरू में सालासर बालाजी का मेला, हनुमानगढ़ में गोगामेड़ी, डूंगरपुर में बेणेश्वर धाम, सवाईमाधोपुर में रणथम्भौर गणेश जी, टोंक में डिग्गी कल्याण जी, अलवर में भर्तृहरि/पाण्डूपोल, श्रीगंगानगर में बुडढ़ा जोहड़ गुरुद्वारा, बीकानेर में फाल्गुन (मुकाम) और चित्तौड़गढ़ में सांवलिया सेठ और जलझूलनी एकादशी मेलों में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रहेगी।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Ola Electric का बड़ा ऐलान, 25 दिसंबर को देशभर में खुलेंगे 4 हजार नए ओला स्टोर्स
- ChatGPT for macOS अब Apple Notes और अन्य ऐप्स के साथ कंपैटिबल
- 2025 Honda Activa 125 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और नए बदलावों की पूरी डिटेल
- The Coolest Tech Gadgets : 2025 में आपकी उड़ानों को और भी आरामदायक बना सकते हैं 5 टेक गैजेट्स
- एक कमरा और तीन लोग: धड़ल्ले से चल रही थी नकली नोटों की छापाई, पुलिस ने दी दबिश, खुद को मीडिया फोटोग्राफर बताने वाला निकला मास्टरमाइंड