Rajasthan News: राजस्थान में चुनावी साल को देखते हुए सीएम अशोक गहलोत जनता को लुभाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसके तहत अब मुख्यमंत्री ने आम जनता को भी रोडवेज की बसों में 50% की छूट देने का ऐलान किया है। जी हां प्रदेश में आज से लक्खी मेलों में जाने वाले श्रद्धालुओं को अब राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बसों में 50% ही किराया देना होगा।

बता दें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट 2023-24 के दौरान इसकी घोषणा की थी। जिसके तहत राजस्थान रोडवेज की साधारण और एक्सप्रेस बसों में मेला अवधि के दौरान यात्रियों को छूट दी जाएगी। सरकार के इस फैसले से लगभग 12 करोड़ रुपए का वार्षिक वित्तीय भार अनुमानित है।

सीएम गहलोत की ओर से दी गई छूट अजमेर में पुष्कर मेला और दरगाह उर्स, करौली में कैलादेवी मेला, भरतपुर में झील का बाड़ा, जैसलमेर में श्रीरामदेवरा मेला, सीकर में खाटूश्याम जी का मेला, चूरू में सालासर बालाजी का मेला, हनुमानगढ़ में गोगामेड़ी, डूंगरपुर में बेणेश्वर धाम, सवाईमाधोपुर में रणथम्भौर गणेश जी, टोंक में डिग्गी कल्याण जी, अलवर में भर्तृहरि/पाण्डूपोल, श्रीगंगानगर में बुडढ़ा जोहड़ गुरुद्वारा, बीकानेर में फाल्गुन (मुकाम) और चित्तौड़गढ़ में सांवलिया सेठ और जलझूलनी एकादशी मेलों में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रहेगी।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें