रायपुर। तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम (TPF) की ओर से राजधानी रायपुर के अग्रसेन धाम के बी ब्लॉक में श्रधानिष्ठ संगायक कमल सेठिया की भक्ति संध्या का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले समाज के सदस्यों ने शिक्षा के क्षेत्र में सहायता के लिए 60 से ज्यादा छात्रों को आर्थिक मदद प्रदान की.

तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आचार्य महाप्रज्ञ शिक्षा सहयोग योजना के मिशन 1313 को प्रोत्साहित करना था, जिसके अंतर्गत जरूरतमंद छात्रों को शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. बता दें कि फोरम द्वारा इस बार 60 से ज्यादा छात्रों को शिक्षा सहायता दी जाएगी, जिसमें 21000 रुपये की आर्थिक सहायता स्कूल स्तर पर, 31000 रुपये आर्थिक सहायता स्नातक स्तर पर, और 41000 रुपये आर्थिक सहायता पोस्ट ग्रेजुएशन स्तर पर दी जाएगी.

भक्ति संध्या के मुख्य MOC ब्रांच सह सचिव कलश नहर ने नवकार मंत्र का पाठ किया, जबकि TPF शाखा के अध्यक्ष तरुण नाहर जी ने मिशन 1313 के बारे में बताया और रायपुर शाखा द्वारा किए गए कार्यों का एक झलक दी. इस कार्यक्रम में आचार्य महाप्रज्ञा शिक्षा सहायोग योजना के भक्ति संध्या के संयोजक प्रवीण सिरोहिया, TPF पूर्व मध्य प्रांत अध्यक्ष बसंत गोयल और वोट ऑफ थैंक्स ब्रांच के सचिव अरुण सिपानी ने स्वागत भाषण दिया. उपासक मनीष नाहर द्वारा आयोजित अभिनव समयिक के दौरान 150 से अधिक लोगों ने भाग लिया, जबकि 500 से अधिक लोग भक्ति संध्या में शामिल हुए और कमल सेठिया के संगीत का आनंद लिया.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H