दिल्ली में भीषण गर्मी पड़ रही है. दिल्ली में मौसम विभाग ने 29 मई तक भीषण लू चलने की चेतावनी जारी की है. भीषण लू का 30 मई को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. हीट-वेभ के शिकार मरीजों के लिए दिल्ली सरकार ने अस्पतालों में बेड रिजर्व कर दिए हैं. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली सरकार के 26 अस्पताल हीटस्ट्रोक पीड़ितों के लिए 2-2 बेड आरक्षित रखेंगे. 

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि LNJP में हीटस्ट्रोक के शिकार मरीजों के लिए 5 बेड आरक्षित रहेंगे. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली के लोगों को 30 मई तक कोई राहत नहीं मिलने वाली है. चिलचिलाती धूप और गर्मी से दिल्ली के लोगों का जीना दुश्वार हो गया है.

पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में अधिकतम तापमान 44 से 47 डिग्री सेल्सियस के बीच देखा जा रहा है. मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि दिल्ली में अभी 4 दिन तक भीषण गर्मी पड़ेगी. तापमान 46 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. यही नहीं हवाओं की रफ्तार 25 किलोमीटर प्रति घंटे देखी जा सकती है. दिल्ली के अधिकतर स्थानों पर भीषण गर्मी पड़ रही है. कुछ इलाकों में लू चल रही है.

मौसम विभाग ने दिल्ली में आसमान साफ रहने और तेज हवाओं के साथ लू से लेकर भीषण लू चलने की संभावना जताई है. हालांकि मौसम विभाग ने सप्ताह के अंत तक दिल्ली वालों को राहत मिलने की उम्मीद जताई है. IMD के मुताबिक, 31 मई और पहली जून को आंशिक रूप से बादल छाए रहने और बूंदाबांदी की चेतावनी जारी की है. इस दौरान हवा 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकती है. बच्चों और गंभीर रोगों से ग्रसित लोगों को घर से बाहर नही जाने की सलाह दी गई है.