नारायणपुर। नारायणपुर के पद्मश्री वैद्यराज हेमचंद मांझी की सुरक्षा में बड़ा बदलाव किया गया है. गृह विभाग ने उन्हें Y श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करने का आदेश जारी किया है. इस फैसले का ऐलान उनको नक्सली धमकियों के बाद किया गया है.

बता दें कि पद्मश्री वैद्यराज हेमचंद मांझी ने नक्सली धमकी के बाद पद्मश्री सरकार वापस करने और इलाज बंद करने का आज सुबह ऐलान किया था.