हेमंत शर्मा, रायपुर. मुख्यमंत्री रमन सिंह ने आखिरकार आज संविलियन की घोषणा कर दी. जिसके बाद से ही शिक्षाकर्मियों  में खुशी की लहर है.इसी के मद्देनजर शिक्षाकर्मियों ने फटाके फोड़कर और मिठाई बांटकर जमकर जश्न बनाया है और अपनी खुशी जाहिर की है.

शिक्षाकर्मियों ने सीएम के इस  फैसले को ऐतीहासिक बताया है और कहा है कि मुख्यमंत्री को कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव पेश करने से पूर्व पहले मोर्चा के प्रतिनिधियों से मुलाकात करें. बता दें कि इससे पहले शिक्षाकर्मियों ने घोषणा के तुरंत बाद ही फैसले का स्वागत किया था और सीएम का धन्यवाद भी दिया था.

नगरी निकाय शिक्षक पंचायत मोर्चा के प्रांतीय संचालक वीरेंद्र दुबे ने लल्लूराम डॉट कॉम से खास बातचीत के दौरान बताया कि शिक्षाकर्मी पिछले 23 सालों से अपनी संविलियन की मांग को लेकर संघर्षरत थे. जिसके बाद अब उन्हें सफलता हासिल हुई. मुख्यमंत्री की इस घोषणा के बाद वे नये शिक्षा सत्र में बड़े ही उत्साह के साथ स्कूलों में जाकर बच्चों अध्यन करायेंगे. दुबे ने कहा की सीएम की इस घोषणा से सभी शिक्षाकर्मियों के साथ सा​थ उनके परिवार के भी चेहरे​ लिख गये है. जिसके लिए उन्होंने डॉ रमन सिंह को बहुत बहुत धन्यवाद दिया था.

आपको बता दें कि शिक्षाकर्मी पिछले 23 सालों से संविलियन की मांग को लेकर संघर्ष रत थे और राजधानी समेत प्रदेश के अन्य जिलों में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन भी किया था. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री रमन सिंह ने संविलियन की घोषणा अंबिकापुर में अपनी विकास यात्र के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की मौजूदगी में  में किया.

देखिए शिक्षाकर्मियों की जश्न मनाते तस्वीरें-