रायपुर. मुंबई-कोलकाता से युवतियां बुलाकर बोरियाकला में जिस्म का कारोबार चलाया जा रहा था. मुखबिर की सूचना पर महिला समेत 4 युवतियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मुजगहन थाना पुलिस बल मामले की विस्तृत तस्दीक में जुट चुकी है.
जानकारी के अनुसार पुलिस की यह कार्रवाई बीती रात की है. पुलिस ने विस्तृत पड़ताल के बाद इसका आज खुलासा किया है. बताया जा रहा है कि बोरियाकला हाउसिंग बोर्ड कालोनी स्थित एक मकान में देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा था.
पुलिस ने इस मामले की भंडाफोड़ करने एक ग्राहक भेजा. तत्काल रेड मारकर महिला दलाल समेत 5 युवतियों को संदिग्ध हालात में गिरफ्तार कर लिया गया. ये लडकियाँ कोलकाता और मुंबई जैसे महानगर से हैं. इन्हें राजधानी में सेक्स के कारोबार के लिए ही बुलाया जाता था.
इस कार्रवाई में आईपीएस प्रो. त्रिलोक बंसल, प्र.आर.सुभान खान एवं हमराह स्टाफ की भूमिका रही. 08 मोबाईल फोन,61000 रूपये, हिसाब-किताब की डायरी एवं अन्य आपत्ति जनक सामग्री जप्त कर थाना मुजगहन में पीटा एक्ट की धारा 3,4,5 के तहत कार्रवाई की गई है.
देखिये वीडियो…
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=Eu56fQ-3VkI[/embedyt]