नीरज काकोटिया,बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट (Balaghat) से सटे ग्राम बघोली में रहने वाले एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी (retired policeman) का दावा है कि उनकी ऊंचाई बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन से दो इंच ज्यादा है। ऐसा दावा करने वाले रिटायर्ड पुलिसकर्मी का नाम पचकोड़ीलाल है। अमिताभ बच्चन की ऊंचाई छह फुट दो इंच है। वहीं पचकोड़ीलाल हारगोड़े बताते हैं कि उनकी ऊंचाई छह फुट चार इंच यानी बच्चन साहब से दो इंच ज्यादा है।
रतलाम में चाकूबाजी करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, निकाला जुलूस, देखें VIDEO
मूलतः छिंदवाड़ा जिले के रहने वाले पचकोड़ीलाल 1977 में सिपाही के पद पर पुलिस विभाग में भर्ती हुए थे। उस समय के पुलिस रिकार्ड में उनकी उम्र 22 वर्ष और ऊंचाई छह फुट दो इंच दर्ज है। जब वे प्रमोट होकर हवलदार बने तब तक उनकी ऊंचाई छह फुट चार इंच हो चुकी थी। उन्होंने सारी पुलिस सेवा छिंदवाड़ा जिले के विभिन्न थानों में दी और वहीं से रिटायर होकर बालाघाट जिले के ग्राम बघोली में सपरिवार आकर बस गए।
जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी, मौके पर फायर ब्रिगेड
रिटायर्ड पुलिसकर्मी के परिवार में पत्नी, दो बेटे, एक बेटी और नाती पोते है। बड़ा बेटा पुलिस विभाग में नौकरी करता है जिसकी शादी हो चुकी है। जबकि छोटा बेटा अभी पढ़ाई कर रहा है। उनकी दिनचर्या सुबह मॉर्निंग वॉक, योग और घर की बाड़ी में बागवानी से होती है। 68 साल की उम्र में भी वे चुस्त-दुरुस्त नजर आते हैं। घर और आस पड़ोस के बच्चों संग बैठकर उनको कहानी सुनाना, हंसी मजाक करना उनकी दिनचर्या में शामिल है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक