रायपुर-अंबिकापुर में विकास यात्रा में शरीक हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के दौरे पर छत्तीसगढ़ में सियासत भी जमकर हुई. शाह के कांग्रेस को समूल नाश किए जाने वाले बयान पर सियासत गर्मायी और पीसीसी चीफ भूपेश बघेल ने एक के बाद एक किए गए कई ट्वीट में शाह पर तीखी टिप्पणी कर दी. इसके जवाब में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने पलटवार करते हुए कहा कि- भूपेश के भाषाई संस्कार कमजोर हैं. अतिथि देवोभवः की परंपरा से वह अपरिचित हैं.
 
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भूपेश बघेल जिस तरह की भाषा का प्रयोग कर रहे हैं वो असंस्कारिक प्रतीत होता है. उन्होनें कहा कि कांग्रेस अपने कर्मों से जनता के बीच नकारी जा रही है. कांग्रेस मुक्त करने का संकल्प समाज के हर वर्ग ने लिया है, जिस दिशा में हमारी पार्टी भी काम कर रही है.
 
धरमलाल कौशिक ने कहा कि अम्बिकापुर की सभा से राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने छत्तीसगढ़ वासियों से चौथी बार भाजपा की सरकार बनाने की अपील की है. साथ ही शिक्षाकर्मियों के मसले पर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने एक सार्थक पहल की है, जिसे लेकर भूपेश बघेल भयभीत और परेशान है. इसलिए लगातार ऐसी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. इससे पता चलता है कि उनके सलाहकार कैसे हैं.