कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। लंबे समय से फरार चल रहे चिटफंड कंपनी के एजेंट को पुलिस ने इंदौर से पकड़ा है। पकड़े गए तीनों ठगों पर पांच- पांच हजार का इनाम घोषित था। ठग उत्कल मल्टी स्टेट कम्पनी में कलेक्शन एजेंट थे। ऐसे में आरोपियों के पकड़े जाने के बाद ठगी गयी रकम की महत्वपूर्ण जानकारी पुलिस के हाथ लग सकती है। थाना गोले का मंदिर में ठगे गए लोगों ने शिकायत की थी। शिकायत के बाद पुलिस को आरोपियों की तलाश थी।

ग्वालियर के गोले के मंदिर थाना क्षेत्र में उत्कल मल्टी स्टेट कंपनी नाम से एक चिटफंड कंपनी संचालित की गई थी। इस चिटफंड कंपनी ने आसपास के लोगों को मोटा मुनाफा देने, रकम को कम समय में दोगुना करने के नाम पर लाखों की रकम को ठगा। ठगी के बाद चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर मैनेजर सहित कलेक्शन एजेंट रातों रात अचानक भाग गए। चिटफंड कंपनी के भाग जाने पर ठगी का शिकार हुए लोगों ने गोले का मंदिर थाना पुलिस से शिकायत की थी जिस पर पुलिस ने एफ आई आर दर्ज करने के बाद चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर और मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन ठगी गई रकम की जानकारी चिटफंड कंपनी के कलेक्शन एजेंटों के पास थी, लिहाजा मामला क्राइम ब्रांच को सौंपा गया।

Read More: MP में बिरसा मुंडा की प्रतिमा को तोड़ा गया: कांग्रेस विधायक ने ट्वीट कर आरोपियों को पकड़ने की मांग, कमलनाथ बोले- ये बीजेपी की रणनीति

रविवार को मुखबिर के जरिए क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि चिटफंड कंपनी के तीनों कलेक्शन एजेंट इंदौर में मौजूद है जिस पर से क्राइम ब्रांच और थाना गोले का मंदिर पुलिस ने मिलकर इंदौर में डेरा डाला और मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश देकर तीनों कलेक्शन एजेंटों को आलोक नगर से पकड लिया। ग्वालियर पुलिस ने तीनों कलेक्शन एजेंटों के ऊपर पांच- पांच हजार का इनाम घोषित किया हुआ था। ऐसे में तीनों आरोपियों के गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब कोर्ट से इनका रिमांड लेगी। पुलिस को उम्मीद है कि रिमांड के दौरान आरोपियों से ठगी गई रकम और उनके चिटफंड नेटवर्क के मामले में काफी कुछ अहम जानकारियां मिल सकती हैं। जानकारी राजेश दंडोतिया- एडिशनल एसपी ने दी।

Read More: MP Morning: अमरकंटक के दौरे पर सीएम शिवराज, बैतूल में महिला सम्मेलन, कांग्रेस ने बुलाई बैठक, आज होने वाली 5वीं-8वीं की परीक्षा स्थगित, चिकन-मटन की दुकान खोलने पर लाइसेंस होगा निरस्त

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus