अमृतांशी जोशी,भोपाल/बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल (Betul) जिले में आदिवासी गौरव बिरसा मुंडा की प्रतिमा (Birsa Munda’s statue broken) को तोड़ने का मामला सामने आया है. असामाजिक तत्वों ने मूर्ति को कई जगहों से हमला कर तोड़ दिया है. कांग्रेस विधायक निलय डागा ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. इस पर कमलनाथ (Kamal Nath) ने कहा कि समाज में विवाद और टेंशन की स्थिति निर्मित हो यह बीजेपी की रणनीति है.

कांग्रेस विधायक निलय डागा (Congress MLA Nilay Daga) ने ट्वीट कर लिखा है कि मेरे विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सोनाघाटी, बैतूल में आदिवासी समाज के गौरव शहीद बिरसा मुंडा जी की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ा गया है. मैं इस घटना की कड़ी निंदा करता हूं. शासन प्रशासन से निवेदन है कि आरोपियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई करें.

बैतूल की घटना को लेकर कमलनाथ ने कहा कि बैतूल में कल भगवान बिरसा मुंडा की मूर्ति तोड़ने की घटना सामने आई है. चुनाव में मात्र 6 महीने बचे हैं, इसलिए इस प्रकार की प्रायोजित घटनाएं होना शुरू हुई है. चाहे रामनवमी का जुलूस हो या इस प्रकार की कोई और अन्य घटना हो. समाज में विवाद और टेंशन की स्थिति निर्मित हो यह बीजेपी की रणनीति है.

बिरसा मुंडा भगवान की प्रतिमा खंडित करने को लेकर भीमसेना और जयस के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. मुख्यमंत्री का भी विरोध करने पहुंचे थे, तभी पुलिस ने भीमसेना और जयस के 7 से आठ कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए सभी कार्यकर्ताओं को कोतवाली थाने लाया गया है. बताया जा रहा है कि कल एक मानसिक रोगी युवक ने प्रतिमा खंडित की थी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus