भिलाई. तीजन बाई के स्वास्थ्य में सुधार हो चूका है. तीजन बाई का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे पूरी तरह स्वस्थ दिख रही हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक तीजन बाई कल हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो सकती हैं.
बता दें कि छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध पंडवानी गायिका पद्मश्री डॉ. तीजनबाई को अचानक दिल का दौरा पड़ा था. उन्हें तत्काल हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. यहाँ तक कि मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह भी तीजन बाई को दिल का दौरा पड़ने की समाचार सुनकर चिंतित हो गए थे, मुख्यमंत्री ने तत्काल कॉल करने हालचाल जाना था.
साथ ही मुख्यमंत्री ने उचित इलाज के निर्देश भी दिए थे. साथ ही यह भी बता दें कि तीजन बाई 6 जून को वे दिल्ली गई थीं. जहां जापान के एक प्रतिनिधि मंडल के साथ उनके कार्यक्रम को लेकर मीटिंग थी. मीटिंग के बाद जब वे होटल पहुंची तो शाम करीब छह बजे उन्हें पीठ और छाती में दर्द महसूस हुआ था.
बाद में वे फ्लाइट से वापस आए और एयरपोर्ट से सीधे भिलाई सेक्टर स्थित डॉक्टर रश्मि वर्मा से चेकअप कराया. उन्होंने उन्हें एक नस के ब्लॉकेज होने की बात कही और अस्पताल में एडिमट होने कहा. तब डॉ तीजन ने उन्हें घर जाकर वापस आने की बात कही. घरवालों से बातचीत करने के बाद सेक्टर 9 में ही चेकअप कराने की इच्छा जाहिर की थीं.
देखिये वीडियो…
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=859E_IlARL4[/embedyt]