Priyanka Gandhi visit to Bastar of Chhattisgarh: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रियंका गांधी को बस्तर (Priyanka Gandhi Visits Chhattisgarh) आने का निमंत्रण दिया है. बस्तर में 12 अप्रैल को महिला सम्मेलन का आयोजन होगा. सीएम ने कहा कि बस्तर में मातृशक्ति सम्मेलन होगा. मैंने उनको बस्तर आने का (Priyanka Gandhi visit to Bastar Full Detail News) निमंत्रण दिया है. राज्य सरकार आंगनबाड़ी सहायिकाओं, महिलाकर्मियों की इच्छा से बड़ा आयोजन किया जाएगा.

ये हैं पुराने दौरे की कुछ खास बातें-

सीएम ने पहनाई बांस की माला

सीएम भूपेश बघेल ने एयरपोर्ट पर प्रियंका गांधी का स्वागत बांस की माला पहनाकर किया. बता दें कि अधिवेशन के पहले दिन राहुल-सोनिया गांधी का भी स्वागत इसी माले से किया गया था. ये माला छत्तीसगढ़ के आदिवासी संस्कृति का प्रतीक माना जाता है.

Priyanka Gandhi visit to Bastar of Chhattisgarh
Priyanka Gandhi visit to Bastar of Chhattisgarh

प्रोटोकॉल तोड़कर की लोगों से मुलाकात
राहुल और प्रियंका ने लक्ष्मण देवालय मंदिर का दौरा किया. इसके बाद उन्होंने सुरंग टीला और तिवरदेव विहार का भी दौरा किया. यहां सभी लगभग आधे घण्टे तक रुके थे. हालांकि, राहुल ने तीवरदेव विहार के सामने पटेल समाज भवन में विवाह आयोजन में पहुंचे ग्रामीणों से प्रोटोकॉल तोड़कर भेंट की. ग्रामीणों ने जिंदाबाद के नारे से स्वागत किया. साढ़े पांच बजे वे तीनों हेलीकाप्टर से वापस रायपुर लौट गए.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus